गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा सावंत ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ 100 करोड़ के मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में कोर्ट ने संजय सिंह को नोटिस जारी किया है. 10 जनवरी 2025 तक संजय सिंह को इस कोर्ट के नोटिस का जवाब देना है. दरअसल, 4 दिसंबर को दिल्ली में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय सिंह ने कैश फॉर जॉब घोटाले में गोवा के सीएम प्रमोद सावंत के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे. इस दौरान उन्होंने गोवा सीएम की पत्नी सुलक्षणा सावंत का भी नाम लिया था.
उन्होंने कहा था कि इस घोटाले में वह भी शामिल हैं. इसके बाद सुलक्षणा सावंत ने संजय सिंह के खिलाफ उत्तरी गोवा के बिचोलिम की दीवानी अदालत में 100 करोड़ के मानहानि का मुकदमा दायर किया.
बिना शर्त माफी मांगें संजय सिंह- सुलक्षणा
सुलक्षणा सावंत ने कोर्ट में दायर अपनी शिकायत में कहा है कि संजय सिंह का वो बयान नेशनल और रिजनल चैनल समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चला है. इससे मेरी छवि को ठेस पहुंची है. उन्होंने मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. सुलक्षणा से कोर्ट से अपील की है कि संजय सिंह बिना शर्त सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और जहां जहां उनका ये बयान चला है, वहां से उसे हटवाएं.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने संजय सिंह के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि कैश फॉर जॉब मामले से उनके परिवार का कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने झूठे आरोप लगाने वालों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की भी चेतावनी दी थी. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा था कि राज्य पुलिस कथित कैश-फॉर-जॉब स्कैम की पारदर्शी जांच कर रही है.
दरअसल, कई उम्मीदवारों ने गोवा में एफआईआर दर्ज कराई थी कि उन्हें ऐसे कई लोगों को लाखों का भुगतान करने के लिए मजबूर किया गया, जिन्होंने उनसे गोवा सरकार में नौकरियां दिलाने का वादा किया था.