भवन आदि के हस्तांतरण की पूरी प्रक्रिया अपनाई जाए, भवन आदि में आई सीलन तो होगी कार्रवाई : अविनाश कुमार

ज़िलाधिकारी की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न
—————————————-
बाराबंकी।
ज़िलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने कहा कि पूर्ण हो गए भवन आदि के हस्तांतरण की निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण रूप से अपनाई जाए। उन्होंने कहा कि हस्तांतरण के उपरांत पहली बारिश में यदि भवन आदि में सीलन, छत टपकने निम्न स्तरीय निर्माण की शिकायत आई तो सम्बंधित कार्यदायी संस्था के विरुध्द नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

ज़िलाधिकारी आज लोक भवन सभागार में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित हुए। बैठक के दौरान कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जनपद में कराये जा रहें निर्माण कार्यो/मरम्मत कार्यो में प्रगति की स्थिति, अपूर्ण निर्माण कार्यो को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाना, पूर्ण कार्यो/भवनों को कार्यदायी संस्थाओं द्वारा संबंधित विभाग को हैंडओवर किया जाना, निर्माणाधीन कार्यों में लागत के सापेक्ष बजट की उपलब्धता आदि से संबंधित बिंदुओं की समीक्षा की गई।

ज़िलाधिकारी ने कस्तूरबा विद्यालयों, बनीकोडर, बंकी, मसौली, देवा रामनगर आदि के निर्माणाधीन कार्य के सम्बंध में कहा कि पूर्ण एवं अपूर्ण कार्यों का अद्यतन ब्यौरे के आधार पर स्थलीय परीक्षण कराया जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्य संवेदनशीलता के साथ किया जाये। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए क्योंकि यहां पर बच्चियों की पढ़ाई होगी। ज़िलाधिकारी मे यह भी कहा कि परियोजनाओं की कास्ट किसी भी स्थिति में नहीं बढाई जाएगी और समय पर पूर्ण न होने वाली परियोजनाओं से सम्बंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई भी की जाएगी।

ज़िलाधिकारी ने 10 वीं वाहिनी पीएसी में बैरक का निर्माण कार्य, आईटीआई बनीकोडर, आईटीआई सिरौलीगौसपुर, तथा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में निर्माणाधीन राजकीय इण्टर कालेज, विकास खण्ड मसौली के ग्राम भयारा में राजकीय इण्टर बालिका इण्टर कालेज का निर्माण, अग्निशमन केन्द्र रामनगर के आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य, रामनगर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना का कार्य, सिरौलीगौसपुर में सरयू, घाघरा नदी दायें तट पर स्थित अलीनगर-रानीमऊ बांध के बाढ़ सुरक्षा कार्य की परियोजना आदि के कार्यों के लिए कहा कि ससमय इन्हें पूर्ण कराया जाए। उन्होंने सड़कों के निर्माण तथा मरम्मत के कार्य के सम्बंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि जो निर्धारित अवधि दी गई है उसमें कार्य अवश्य पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा बनाई गई सड़कों का परीक्षण कराने के भी निर्देश दिए।

ज़िलाधिकारी अविनाश कुमार ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि अधूरी परियोजनाओं को तत्काल पूर्ण करा कर सम्बंधित विभाग को हस्तांतरित कर दिया जाए, अनावश्यक विलम्ब न करें। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य के दौरान कार्यस्थल पर जाकर निरीक्षण करते रहने के भी निर्देश दिए और कहा कि कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसमें लापरवाही अक्षम्य है। ज़िलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यों को गंभीरता के साथ समय व गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वित करें।

Related Articles

Back to top button