मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कौन बनेगा सीएम…

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चल रही सियासी उठापटक मतगणना के बाद भी जारी है. इन तीनों ही राज्यों में भले ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बहुमत हासिल कर लिया है, लेकिन अभी तक राज्य के नए सीएम के नाम का ऐलान पार्टी नहीं कर सकी है. बीजेपी की तरफ से सीएम की रेस में कई नाम चल रहे हैं, लेकिन अंतिम फैसला संसदीय बोर्ड को करना है, जो अभी तक नाम तय नहीं कर पाया है.

बीजेपी के लिए सबसे ज्यादा चुनौती राजस्थान में है. यहां पूर्व सीएम और बीजेपी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे के समर्थक लगातार उन्हें सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं. इसके लिए कई बार शक्ति प्रदर्शन भी किया गया है. पिछले दो दिनों में कई विधायक उनसे जाकर मुलाकात कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि वसुंधरा राजे के साथ 50 से ज्यादा विधायक हैं. हालांकि वसुंधरा राजे ने बुधवार (6 दिसंबर) रात यह स्पष्ट किया कि वह पार्टी विरोधी कुछ नहीं करेंगी. उनके लिए पार्टी सबसे ऊपर है. यहां हम बता रहे हैं तीनों राज्यों के वो नाम जो अभी सीएम की रेस में हैं.

राजस्थान में क्या है हाल

  1. वसुंधरा राजे

दो बार राजस्थान की सीएम रहीं वसुंधरा राजे को बेशक पार्टी ने पूरे चुनाव अभियान से दूर रखा और पार्टी आलाकमान उन्हें सीएम नहीं बनाना चाहता, लेकिन इन सबके बाद भी वसुंधरा राजे सीएम की रेस में हैं. उनका पलड़ा इसलिए भारी लग रहा है क्योंकि उन्हें करीब 50 विधायकों का समर्थन है. ये विधायक लगातार उनसे मिल रहे हैं. ऐसे में चर्चा है कि अगर पार्टी उन्हें सीएम नहीं बनाती तो ये विधायक बागी हो सकते हैं.

  1. दीया कुमारी

वसुंधरा राजे को अगर हटा दें तो उनकी गैरहाजिरी में चुनाव के समय से ही दीया कुमारी को सीएम का दावेदार माना जा रहा है. वसुंधरा राजे की तरह ही दीया कुमारी भी राजघराने से आती हैं. पार्टी आलाकमान से भी उनके अच्छे रिश्ते हैं. दीया कुमारी इसलिए भी वसुंधरा राजे का पहला और मजबूत विकल्प लगती हैं, क्योंकि वह राजकुमारी हैं और उन्हें महारानी (वसुंधरा राजे) से रिप्लेस करना आसन होगा.

  1. बाबा बालकनाथ

तिजारा विधानसभा पर जीत दर्ज करने से पहले बाबा बालकनाथ अलवर के सांसद थे. राजस्थान के सीएम की रेस में इनका नाम भी आगे चल रहा है. बाबा बालकनाथ ओबीसी हैं और यादव समुदाय से आते हैं. इसलिए भी पार्टी इन्हें मौका दे सकती है.

  1. गजेंद्र सिंह शेखावत

गजेंद्र सिंह शेखावत वर्तमान में केंद्र सरकार में जल संसाधन मंत्री हैं. एक तरफ जहां इनके केंद्र में और पार्टी के शीर्ष नेताओं ने अच्छे संबंध माने जाते हैं, तो वहीं दूसरी ओर इन्हें वसुंधरा राजे का विरोधी माना जाता है. फिलहाल सीएम की रेस में इनका भी नाम चल रहा है.

  1. ओम बिड़ला

राजस्थान के नए सीएम की रेस में अचानक ओम बिड़ला का नाम भी आगे आ गया है. इन्हें भी अब सीएम फेस का दावेदार माना जा रहा है. कई एक्सपर्ट इनका पलड़ा ज्यादा भारी बताते हैं. उनका कहना है कि ओम बिड़ला छिपा रुस्तम हो सकते हैं. जब 2003 से 2008 तक वसुंधरा राजे सीएम थीं, तब वह संसदीय सचिव रह चुके हैं.

  1. अर्जुन मेघवाल

ऊपर बताए गए नामों के अलावा अर्जुन मेघवाल भी सीएम पद की रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं. वह पूर्व आईएएस रह चुके हैं. केंद्र के नेताओं से भी इनके अच्छे संबंध हैं.

Related Articles

Back to top button