आज के बदलते परिवेश में सेल्फी लेना युवाओं का शौक बन गया है और फैशन भी. यूथ सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान तक की परवाह नहीं करते हैं और कई बार ये शौक भारी भी पड़ जाता है. एक हैरान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सामने आया है. जहां एक 24 युवक सेल्फी लेने के दौरान पुल से नीचे गिर गया. जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया.
70 ऊंचाई से गिरने से मौत
बताया गया कि वह ब्रिज से सेल्फी लेते समय करीब 70 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी निरीक्षक कुसुम भाटी ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं आई है. परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही से इंकार कर दिया. बताया गया कि दो साल पहले ही युवक की शादी हुई थी.
मौसेरे भाई की नहीं मानी बात
युवक की मौत के मामले में मौसेरे भाई नासिर का कहना है कि उसने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना और सेल्फी लेने के लिए पुल पर चढ़ गया. सेल्फी लेने के दौरान मुजीब का पैर ओवर ब्रिज की सतह से फिसल गया और वह करीब 70 फीट ऊंचाई से नीचे जा गिरा. अन्य स्थानीय लोग दौड़ कर आए और उसे पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
शादी में शामिल होने आया था युवक
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि जिले के चिलकाना थानाक्षेत्र के औरंगजेबपुर गांव का 24 वर्षीय मुजीम मुबारिकपुर में अपने मामा की बेटियों की शादी में शामिल होने आया था. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार शाम वह अपने मौसेरे भाई नासिर के साथ गांव लाखनौर स्थित सहारनपुर बाईपास हाईवे के ओवर ब्रिज पर सेल्फी लेने के लिए पहुंच गया. तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सीधा पुल से नीचे आ गिरा जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.