जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई !

उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। इससे पहले सीएम योगी जबरदस्त प्रचार कर रहे हैं। शुक्रवार को सीएम योगी ने गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर समाजवादी पार्टी रही। जिसके मुखिया अखिलेश यादव हैं। योगी ने कहा कि सपा और कांग्रेस के बीच तलाक हो गया है।

चुनावी सभाओं में सीएम योगी ने नया नारा दिया। मुख्यमंत्री ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि पहले कहा जाता था कि जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझो उसके अंदर बैठा क्रूर गुंडा। अब मैं कह सकता हूं, जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई।

मुजफ्फरनगर की मीरपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा के कारनामों को सभी देख रहे हैं। बेटियों के साथ क्या हो रहा है। अयोध्या से लेकर कन्नौज तक देखा गया। सपा का यह नया ब्रांड है। इनको लोकलाज नहीं है। बेटियों और बहन की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले लोग हैं। इनके सोशल मीडिया हैंडल को देखिए। कितनी घटिया पोस्ट करते हैं। यह समाजवादी पार्टी के असली कृत्य को दिखाता है। योगी ने कहा कि बहन-बेटियों की सुरक्षा के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे।

सीएम योगी ने कहा कि नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ का किसी को मौका नहीं देंगे। इसलिए यह तय किया गया कि पुलिस की भर्ती में 20 प्रतिशत स्थान बेटियों को देंगे। बेटियां पुलिस में होंगी तो सपाई किसी बेटी के साथ छेड़छाड़ की कोशिश करेंगे तो उनका लात-घूंसा से उपचार किया जा सकेगा।

उपचुनाव की तारीख एक टलने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले ये(उपचुनाव) चुनाव 13 नवंबर को था लेकिन फिर तारीखें टाल दी गईं, क्योंकि सभी राजनीतिक दलों ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान को ध्यान में रखते हुए 15 नवंबर के बाद तारीख तय करने का चुनाव आयोग से अनुरोध किया था। चुनाव आयोग ने आस्था का सम्मान किया और चुनाव की तारीख टाल दी।

सीएम योगी ने कहा कि अक्सर ऐसा होता है कि चांद न दिखे तो ईद की छुट्टी बदल दी जाती है और सरकार उस हिसाब से छुट्टी घोषित करती है, गुरु पर्व पर भी ऐसा ही होता है… लेकिन जब संवैधानिक संस्था द्वारा हिंदू आस्था के पर्व की महत्ता को ध्यान में रखते हुए तारीख बदली गई तो जनता खुश हुई, लेकिन समाजवादी पार्टी ने इसका विरोध किया।

Related Articles

Back to top button