जब जयमाला के स्टेज पर ही गिर पड़ा दूल्हा

“आए हम बराती बारात लेके, जाएंगे दुल्हन को अपने साथ लेके”… ये गाना अक्सर शादी-विवाह के मौके पर डीजे की धुन पर सुनने को मिलता रहता है. हालांकि कभी-कभी बारात में कुछ ऐसा कांड भी हो जाता है कि दूल्हे राजा अपनी दुल्हनिया को ले ही नहीं आ पाते और उल्टा शादी वाले घर में ही बंधक बना लिए जाते हैं ताजा मामला बिहार के बेगूसराय जिले का है, जहां शादी के पंडाल में दूल्हे के साथ उसके पूरे परिवार को बंधक बना लिया गया

मामला तेयाय थाना क्षेत्र काजीरसलपुर गांव का है गांव एक घर में बीते रविवार की रात शादी का जश्न मन रहा था लड़की वाले भी शादी की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए थे. इसी बीच दनियालपुर तेघरा गांव से बारात काजीरसलपुर गांव पहुंचती है और गाजे-बाजे के साथ नाच-गाना शुरू हो जाता है

जब जयमाला के स्टेज पर ही गिर पड़ा दूल्हा
द्वार पूजा का कार्यक्रम शुरू होने से पहले देव स्थान पर दुल्हे राजा को गोर लगाने के लिए ले जाया गया, लेकिन दूल्हे राजा यहां लड़खड़ाने लगते हैं जब ये बात लोगों को पता चली तो हल्ला हो गया कि दूल्हा तो शराब पीकर आया है इसी दौरान बारात नाचते-गाते लड़की के घर पहुंच गई यहां नशे में धुत दूल्हा जयमाला के स्टेज पर ही गिर पड़ा

दुल्हन ने शादी से कर दिया इनकार
दूल्हे की हालत देख लोगों में काना-फूसी शुरू हो गई इधर जब ये बात दुल्हन को पता चली कि दूल्हा तो नशेड़ी है, इस पर दुल्हन ने शादी करने से ही इनकार कर दिया. इसके बाद लोगों ने बारात को बंधक बना लिया रात भर ड्रामा चलता रहा लोगों ने दूल्हे और दूल्हे के पिता से उपहार के रूप में दिए रुपयों की मांग की

बेटी की शादी के लिए महाजन से लिया कर्ज
लड़की का पिता बाहर राज्य में कमाकर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करता है और बेटी की शादी के लिए महाजन से कर्ज लेकर व्यवस्था की थी, लेकिन सभी फीका रह गया. लोगों ने बताया कि काजीरसलपुर निवासी बबलू महतो की बेटी की शादी दनियालपुर निवासी अर्जुन महतो के बेटे भुल्ला के साथ तय हुई थी. रविवार को बारात दरवाजे पर पहुंची थी

वहीं दनियालपुर निवासी दूल्हे के पिता अर्जुन महतो ने बताया कि हम नहीं जानते हैं कि बेटे भुल्ला ने कैसे और कहा से नशा कर लिया है. वहीं दूल्हा भुल्ला कुमार ने बताया कि यार- दोस्त के साथ नशे की गोली खा लिया था, जिसके कारण नशा लग गया

Related Articles

Back to top button