बांदा। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को लगभग पूरा दिन रुक-रुक कर बारिश हुई है। इससे लखनऊ का मौसम सुहाना हो गया है। इसी तरह प्रदेश के अन्य जगहों पर भी बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी रहने वाला है। वहीं 10 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के आसार हैं।
आज बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र और मिर्ज़ापुर जिले में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, मथुरा, हाथरस और कासगंज में भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी हुआ है। साथ ही एटा, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।