WhatsApp में वॉयस मैसेज भी हो सकते हैं गायब,आया ये नया फीचर…

वॉट्सऐप आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट लेकर आता रहता है। अब कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक और फीचर लेकर आया है। बता दें कंपनी ने 2021 में व्यू वन फीचर लॉन्च किया था, जिसमें वीडियो एक बार देखने के बाद अपने आप गायब हो जाता था।

साथ ही इसी टाइम वॉट्सऐप ने सेल्फ डिस्ट्रक्टिंग मैसेज फीचर भी पेश किया था। अब कंपनी ने वॉयस मैसेज को डिसेपेयरिंग होने का फीचर पेश किया है, जिसमें आप अगर किसी को वॉयस मैसेज करते हैं, तो ये खुद ब खुद अपने आप गायब हो जाएगा।

बता दें वॉट्सऐप का ये फीचर व्यू वन फीचर और सेल्फ डिस्ट्रक्टिंग मैसेज फीचर की तरह ही है। इस फीचर को एक्टिव करने के बाद अगर आप किसी परिचित को वॉयस मैसेज करते हैं, तो वो इस मैसेज को एक बार ही सुन सकेगा और इसके बाद आपका वॉयस मैसेज खुद ब खुद डिस्पेयर हो जाएगा। बता दें वॉट्सऐप का वॉयस डिस्पेरिंग मैसेज फिलहाल डेवलपिंग स्टेज में है। इसे चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए ही रोल आउट किया गया है।

ये फीचर अभी भी विकास के अधीन है, लेकिन आप इसे Google Play Store से Android 2.23.22.4 अपडेट के लिए WhatsApp बीटा और TestFlight ऐप से iOS 23.21.1.73 अपडेट के लिए WhatsApp बीटा डाउनलोड करके आजमा सकते हैं।

ऐसे एक्टिव करें ये फीचर
सबसे पहले WhatsApp चैट खोलें जिसे आप संदेश भेजना चाहते हैं।
अब माइक्रोफोन बटन पर टैप करके वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करें।
रिकॉर्डिंग पूरी होने के बाद, आपको व्यू वन्स आइकन दिखाई देगा। आप उस पर क्लिक कर दें।
अब आपका वॉइस मैसेज एक बार देखने के लिए सेट है। रिसीवर मैसेज को सिर्फ एक बार ही सुन सकता है और फिर ये अपने आप गायब हो जाएगा।

बता दें वॉइस मैसेज के लिए व्यू वन्स मोड केवल चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। इसलिए, अगर आप बीटा प्रोग्राम में नहीं हैं, तो आपको अभी भी इस सुविधा का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं है। व्हाट्सएप इस सुविधा को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए जारी करने की योजना बना रहा है।

Related Articles

Back to top button