दिल्ली की हवा 2024 में कैसी रही, सरकार ने बताया

दिल्ली पर आप किसी से बात करिये. चंद मिनट के बाद ही पूछ देगा कि इन दिनों वहां हवा कैसी है. आप कहेंगे – बहुत खराब या पहले ही की तरह. लेकिन सरकार इसे थोड़ा अलग तरीके से देखती है. 2024 में दिल्ली की हवा कैसी रहा, पिछले 7 साल की तुलना में उसमें सुधार दर्ज किया गया या नहीं, इसको लेकर केन्द्र सरकार ने एक दिलचस्प आंकड़ा जारी किया है. आइये जानें इस रिपोर्ट की 5 बड़ी बातें.

हवा की स्वच्छता पर काम करने वाली केन्द्र सरकार की कमीशन – सीएक्यूएम ने बताया है कि दिल्ली में पिछले साल कुल मिलाकर 209 दिन हवा की गुणवत्ता ‘गुड से मॉडरेट’ की कैटेगरी में रही. यानी इन दिनों में एक्यूआई 200 से नीचे ही दर्ज होती रही. सरकार ने ये भी साफ किया कि इसकी तुलना पिछले सात सालों से की जाए तो क्या पता चलता है. साथ ही, एक्यूआई कितने दिन बेहद खराब रही.

रिपोर्ट की पांच बड़ी बातें –

पहला – 2024 में अगर महीनावार औसत एक्यूआई – यानी हवा की गुणवत्ता के स्तर को देखें तो सबसे अच्छा महीना जुलाई और अगस्त का रहा है. जुलाई में दिल्ली का औसत एक्यूआई 96 जबकि अगस्त में 72 रहा.

दूसरा – हवा की सबसे खराब स्थिति जनवरी और नवंबर में रही. नवंबर में जहां दिल्ली का औसत एक्यूआई 374 था तो जनवरी में 355 दर्ज किया गया. वहीं, अगर पिछले 7 बरस की रौशनी में देखें तो पाएंगे कि दिल्ली में हवा की सबसे बेहतर स्थिति फरवरी और दिसंबर में रही.

तीसरा – अब आते हैं उस आंकड़े पर कि पिछले सात साल में दिल्ली का औसत एक्यूआई क्या रहा. सरकार की ओर से जारी किए गए प्रेस रिलीज के मुताबिक, 2018 में दिल्ली का औसत एक्यूआई – 225, 2019 में 215, 2020 में 185, 2021 में 209, 2022 में 209, 2023 में 204 और 2024 में 209 रहा.

एक और बात, पिछले 7 बरसों में कितने दिन एक्यूआई गुड टू मॉडरेट (यानी 200 के नीचे रहा) और कितने दिनों यह खराब से बेहद खराब वाली स्थिति में (201 से ऊपर) रही.

चौथा – जब एक्यूआई 200 के नीचे रहाः- 2018 में 159 दिन, 2019 में 182 दिन, 2020 में 227 दिन, 2021 में 197 दिन, 2022 में 163 दिन, 2023 में 206 दिन, 2024 में 209 दिन.

पांचवा – जब एक्यूआई 200 के ऊपर रहाः- 2018 में 206 दिन, 2019 में 183 दिन, 2020 में 139 दिन, 2021 में 168 दिन, 2022 में 202 दिन, 2023 में 159 दिन, 2024 में 157 दिन रहा.

Related Articles

Back to top button