क्या है महिला सम्मान बचत पत्र योजना, यहाँ जाने इसमें मिलने फायदों के बारे में…

नई दिल्ली। निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस स्कीम भी काफी अच्छा ऑप्शन है। पोस्ट ऑफिस स्कीम में जहां गारंटी रिटर्न मिलता है वहीं दूसरी तरफ उसमें टैक्स बेनिफिट का भी लाभ मिलता है।

बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिला सम्मान बचत पत्र योजना पेश की थी। यह योजना केवल दो साल के लिए यानी कि मार्च 2025 तक ही इस योजना को शुरू कर सकते हैं।

कई निवेशकों के मन में सवाल होता है कि क्या इस स्कीम में टैक्स बेनिफिट का लाभ मिलता है या नहीं। बता दें कि यह स्कीम टैक्स फ्री नहीं है। इस स्कीम में निवेश पर मिलने वाली ब्याज पर टैक्स लगता है।

कौन कर सकता है निवेश
इस स्कीम के नाम से ही पता चलता है कि यह योजना महिलाओं के लिए हैं। इस योजना में महिलाएं और नाबालिग लड़की निवेश कर सकती है। इसके अलावा पति अपनी पत्नी के लिए भी निवेश कर सकता है। भारत सरकार ने महिलाओं के लिए यह सेविंग स्कीम शुरू की है।

क्या स्कीम पर मिलता है टैक्स बेनिफिट
इस स्कीम पर टैक्स कटौती का लाभ नहीं मिलता है। बता दें कि निवेश राशि पर इनकम टैक्स एक्ट 1961 के 80 सी के तहत टैक्स बेनिफिट का लाभ दिया जाता है।

इस स्कीम में निवेश पर मिल रहे ब्याज पर टैक्स लगता है। यानी कि इंटरेस्ट पर टीडीएस कटता है।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के बारे में
यह स्कीम एक सेविंग स्कीम है। यह एफडी की तरह ही काम करता है। इसे ऐसे समझे कि अगर आप इस स्कीम में 2 साल के लिए 2 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी के बाद 2.32 लाख रुपये मिलेंगे यानी 32,000 रुपये का ब्याज होगा।

आप अपने नजदीक के पोस्ट ऑफिस में जाकर स्कीम के लिए अकाउंट खुलवा सकते हैं। देश के कई बैंक में भी इस स्कीम का लाभ दिया जा रहा है। स्कीम में निवेश शुरू करने के लिए आपको आधार कार्ड , पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी।

कितना कर सकते हैं निवेश
इस योजना में न्यूनतम 1,000 रुपये का निवेश करना होता है और अधिकतम 2 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। अगर आप पहले से ही इस स्कीम का लाभ उठा रही है तो आप दूसरा अकाउंट भी ओपन कर सकती हैं। बता दें कि इन 2 अकाउंट में कम से कम 3 महीने का गैप होना चाहिए।

महिला सेविंग अकाउंट खोलने के 1 साल के बाद निवेशक अकाउंट से 40 फीसदी तक की राशि आसानी से निकाल सकता है।

Related Articles

Back to top button