प्रदर्शनरत किसानों के राष्ट्रीय राजधानी की ओर कूच करने के आह्वान के मद्देनजर बुधवार को भी यहां कड़ी सुरक्षा है और मध्य दिल्ली तथा हरियाणा के साथ लगती सीमाओं पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर अवरोधक लगाए गए हैं जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर पर एक बार फिर से घमासान मच गया है. शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे हैं. ये प्रदर्शनकारी किसान बैरिकेड तोड़ने की कोशिश कर रहे थे.