क्या है Irritable Male Syndrome?

नई दिल्ली। आपने महिलाओं में होने वाले PMSing के बारे में तो सुना होगा। इस दैरान मूड में काफी बदलाव होते हैं और कुछ शारीरिक बदलाव भी होते हैं, जो एस्ट्रोजेन हार्मोन में कमी आने की वजह से होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुरुषों में भी कुछ ऐसे बदलाव देखने को मिलते हैं। जी हां, पुरुषों में भी हार्मोन्स के लेवल में उतार-चढ़ाव होता है, जिसके कारण उनके इमोशन्स में बदलाव देखने मिल सकते हैं। पुरुषों में होने वाले इस हार्मोनल बदलाव को (IMS) कहा जाता है। इस आर्टिकल में इस बारे में जानेंगे कि यह क्या होता है, क्यों होता है और कैसे इसे मैनेज किया जा सकता है। आइए जानें।

क्या है Irritable Male Syndrome?
पुरुषों में टेस्टोस्टिरोन एक बेहद अहम हार्मोन होता है, जो शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा, बोन डेंसिटी, सपर्म बनाने, मांसपेशियां और लाल रक्त कोशिकाएं बनाने के लिए जरूरी होता है। यह पुरुषों में टीनेज में होने वाले शारीरिक बदलाव के लिए भी जिम्मेदार होता है। साथ ही, यह हार्मोन नर्वस सिस्टम को भी प्रभावित करता है। इसलिए इस हार्मोन में बदलाव होने की वजह से इसका प्रभाव पुरुषों के शारीरिक और मानसिक रूप से पड़ता है। NIH के मुताबिक, (IMS) एक ऐसी अवस्था है, जिसमें पुरुषों में टेस्टोस्टिरोन हार्मोन के स्तर में गिरावट की वजह नर्वसनेस, इरीटेबिलिटी, थकान और डिप्रेशन जैसी समस्याएं होती हैं। इसे Male Menstruation या Man-struation भी कहते हैं। हार्मोन्स में इस बदलाव के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे बढ़ती उम्र, लाइफस्टाइल, स्ट्रेस, खराब डाइट, एक्सरसाइज न करना, नींद पूरी न होना, वजन बढ़ना या घटना, कोई मेडिकल कंडिशन आदि।

Irritable Male Syndrome के लक्षण
मूड स्विंग्स
थकान
गुस्सा
डिप्रेशन
शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा में कमी
हाइपरसेंसिटिविटी
एंग्जाइटी
फोकस और याददाश्त कमजोर होना
इमोशनल विड्रॉल
लोगों से मिलना या बात करना पसंद न आना

कैसे कर सकते हैं Irritable Male Syndrome को मैनेज?
संतुलित आहार- अपनी डाइट में सभी पोषक तत्वों को शामिल करें। इसके लिए फल, सब्जियां, साबुत अनाज, डेयरी प्रोडक्ट्स, फिश, मछली, अंडे आदि को शामिल करें।

एक्सरसाइज- एक्सरसाइज करने से मूड स्विंग्स को मैनेज करने और हार्मोन लेवल को संतुलित करने में काफी मदद मिल सकती है। इसलिए रोज थोड़ी देर एक्सरसाइज करें और एक्टिव लाइफस्टाइल फॉलो करें।

तनाव मैनेज करें- स्ट्रेस के कारण IMS के लक्षण और गंभीर हो सकते हैं, इसलिए स्ट्रेस मैनेजमेंट के टिप्स अपनाएं। योग, मेडिटेशन, जर्निंग आदि की मदद से स्ट्रेस कंट्रोल में काफी मदद मिलती है।

थेरेपी- IMS के लक्षणों को कंट्रोल करने के लिए थेरेपी की भी मदद ली जा सकती है। इससे मूड स्विंग्स और इरिटेशन जैसे लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button