नई दिल्ली: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से वंशवाद को लेकर की गई टिप्पणी पर चुटकी ली है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इंडिया गठबंधन की क्या अद्भुत व्याख्या है. सपा, बसपा, टीएमसी, डीएमके, आरजेडी के साथ शिवसेना को भी लपेट दिया.
दरअसल, केंद्र सरकार ने मंगलवार (23 जनवरी) को बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती से एक दिन पहले उन्हें भारत रत्न (मरणोपरांत) से सम्मानित करने की घोषणा की थी. इस मौके पर जेडीयू ने कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देते हुए एक जनसभा का आयोजन किया था.
नीतीश कुमार ने वंशवाद को लेकर साधा निशाना
इस दौरान नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया और कर्पूरी ठाकुर की मिसाल देते हुए उन्होंने राजनीतिक पार्टियों में बढ़ते वंशवाद को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज-कल कुछ लोग अपने परिवार को राजनीति में आगे बढ़ा रहे हैं, लेकिन वह इसके खिलाफ हैं. सीएम नीतीश ने कहा था कि उन्होंने कर्पूरी ठाकुर से ही सीखकर अपने परिवार के किसी भी सदस्य को राजनीति में आगे नहीं बढ़ाया.