पश्चिमी थाईलैंड: बस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत,30 से अधिक लोग घायल….

बैंकॉक। पश्चिमी थाईलैंड में मंगलवार को तड़के एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 14 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा प्रचुआप खिरी खान प्रांत में उस वक्त हुआ जब बस बैंकॉक से सुदूर दक्षिण में सोंगखला प्रांत की ओर जा रही थी। बस में 49 लोग सवार थे। अचानक बस सड़क से हटकर हाट वानाकोर्न नेशनल पार्क के पास एक पेड़ से टकरा गयी। प्रचुआप खिरी खान प्रांत थाईलैंड और म्यांमा की खाड़ी के बीच फैले तट पर स्थित है।

हुआय यांग पुलिस थाने के अधीक्षक कर्नल वीरापत केटेसा ने कहा, हमें संदेह है कि बस चालक सो गया होगा, जिससे यह दुर्घटना हुई। उन्होंने कहा कि अधिकारी चालक के रक्त के परीक्षण के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। चालक हादसे में बच गया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस हादसे के वजह की जांच कर रही है। वीरापत ने कहा कि अधिकतर पीड़ित थाईलैंड के निवासी हैं तथा कुछ लोग म्यामां के नागरिक हैं।

Related Articles

Back to top button