वैसे तो दाल सेहत के लिया अच्छा होता है लेकिन कुछ लोगो को हो सकता हैं नुकसान, आइये जाने कैसे…

नई दिल्ली। जरूरत से ज्यादा कोई भी चीज सेहत के लिए नुकसानदायक होती है, क्योंकि किसी भी चीज को ज्यादा खाने से इसका उल्टा असर पड़ने लगता है। अरहर की दाल वैसे तो प्रोटीन और विटामिन से भरपूर होती है, जो हमारी सेहत के लिए बहुत जरूरी है, लेकिन ये पचने में अधिक समय लेती है। इसकी वजह से बहुत से लोगों को खट्टी डकारें,पेट में दर्द और गैस की समस्या होने लगती हैं। ऐसे में इसे ज्यादा खाने से परहेज करना चाहिए। इसमें मौजूद पोटैशियम किडनी पेशेंट के लिए खतरनाक साबित हो सकता है और उनकी समस्या को और अधिक बढ़ा भी सकता है।

इसलिए किडनी संबंधित रोगियों को अरहर की दाल नहीं खाना चाहिए। खासकर रात में तो ऐसे लोगों को बिल्कुल भी अरहर की दाल नहीं खानी चाहिए, क्योंकि इससे अपच और गैस की समस्या बढ़ जाती है। आइए जानते है कि किसके लिए अरहर की दाल हानिकारक हो सकती है-

यूरिक एसिड की समस्या
ऐसे लोग, जिन्हें यूरिक एसिड की समस्या है, उन्हें अरहर की दाल का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसमें मौजूद प्रोटीन यूरिक एसिड की समस्या को और ज्यादा बढ़ा देगा। इससे जोड़ों में सूजन और हाथ-पैर में तेज दर्द होने लगेगा।

कॉन्स्टिपेशन और गैस की समस्या
अगर आप कॉन्स्टिपेशन से परेशान रहते हैं, तो आपको अरहर की दाल नहीं खानी चाहिए। साथ ही अगर आप गैस की समस्या से भी परेशान रहते हैं, तो भी इसके सेवन से बचना चाहिए, क्योंकि ये पचने में समय अधिक लेती है, इसलिए गैस और खट्टी डकारें आती हैं, जो हमारी परेशानी को बढ़ाते हैं।

बवासीर होने पर
अगर आपको बवासीर है, तो आपको अरहर की दाल नहीं खानी चाहिए क्योंकि इसमें मौजूद प्रोटीन को पचाने में हमारे पाचनतंत्र को बहुत मेहनत करना पड़ता है, जिसकी वजह से कब्ज की समस्या बनने लगती है और सुबह के वक्त मोशन ठीक न होने से बवासीर रोग और भी बढ़ जाता है ।

किडनी रोग में
किडनी रोग में अरहर की दाल का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए। इसमें मौजूद पोटैशियम किडनी के रोग को और अधिक बढ़ा सकती है। इतना ही नहीं ऐसे लोगों को इस दाल के सेवन से पथरी भी हो सकती है।

एलर्जी होने पर
अगर आपको अरहर की दाल से एलर्जी है, तो आप इसे खाने से बचें। खासकर रात में इसका सेवन बिल्कुल भी नहीं करें। वरना आपको पाचन संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button