शुक्लागंज, उन्नाव। इंडियन आईडल सीजन- 14 के विजेता कानपुर के वैभव गुप्ता का जिले में जोरदार स्वागत किया गया। सुबह से बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों ने फूलमलाओं के साथ ढ़ोल नगाडों के साथ बधाई देने वालों का तांता लगा रहा । वैभव सुबह मुंबई से सीधे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे फिर लखनऊ से उन्नाव के शुक्लागंज होते हुए कानपुर के लिए रवाना हुए।
शुक्लागंज के सहजनी में समाज सेवी मदन गुप्ता की दुकान के पास वैभव का जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान अश्वनी गुप्ता , विशाल गुप्ता , संतीश, सुरेंद्र,अनिल , मनोज गुप्ता , नितिन मीना गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वैभव ने फाइनल में ‘नीचे फूलों की दुकान, ऊपर गोरी का मकान, हबीबी -हबीबी, जुम्मा -जुम्मा एक के बाद एक गीत प्रस्तुत कर निर्णायकों के साथ देशवासियों का दिल जीतने में कामयाब रहे।
चार बार इंडियन आइडल से बाहर होने के बाद मिली जीत चार बार इंडियन आइडल के ऑडिशन से बाहर होने के बाद आखिरकार पांचवीं बार कानपुर के वैभव गुप्ता ने खिताब जीत लिया। ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए का चेक और एक ब्रेजा कार जीती है। रविवार को मुंबई में इंडियन आइडल 14 शो हुआ जिसमें वैभव ने चैंपियन बन कानपुर का नाम रोशन किया। कल्याणपुर के रहने वाले हैं वैभव कल्याणपुर के नानकारी निवासी परचून के थोक विक्रेता विष्णु गुप्ता का बेटा वैभव गुप्ता को बचपन से ही गाने का बड़ा शौक था। जब वैभव 3 साल के थे तभी माँ का निधन हो गया। बडे पापा मुन्ना लाल गुप्ता, बड़ी मम्मी प्रीती गुप्ता ने वैभव को पालन पोषण किया। वैभव ने कल्याणपुर के मंटोर स्कूल से इंटर की परीक्षा 2023 में पास की थी। वैभव की जॉइन्ट फैमिली में चाचा और ताऊ का पूरा परिवार रहता है।
सुखविंदर है वैभव के आइडल वैभव ने बताया कि बचपन से सुखविंदर के काफी गाना गाया करते थे और सिंगर सुखविंदर को अपना आइडल मानते है। इसलिए उसके दोस्त यार सभी लोग लिटिल सुखविंदर कहकर बुलाते हैं। रिश्तेदार पड़ोसी भी उसे लिटिल सुखविंदर ही कहते हैं।