अयोध्या। संत मोहन लाल का शुभ आगमन अयोध्या की पावन धरती पर हुआ ॐ शिवालय परिवार के महंत गणेश राय दास ने पूज्य साई जी को राम नामा पहनाकर व राम मन्दिर माडल भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया इस दिव्य अवसर सिंधी की माटी एकत्रीकरण समिति के नव निर्वाचित राष्ट्रीय संयोजक ने संत नवलराम दरबार व ॐ शिवालय परिवार सहित देशभर के दो सौ प्रभु झूलेलाल मंदिरों की पवित्र माटी पूज्य साई जी के द्वारा श्रीराम जन्मभूमि न्यास समिति के महासचिव चपंतराय को दी गई इस अवसर पर चंपत राय जी ने कहा संत नवलराम दरबार व ॐ शिवालय परिवार सहित देशभर के दो सौ प्रभु झूलेलाल मंदिरों की पवित्र माटी श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे राम मंदिर मे समर्पित की जायेगी