वाराणसी। पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के अहम सदस्य ललित उपाध्याय रविवार को गृहनगर काशी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से जैसे ही ललित बाहर निकले, वाराणसी हॉकी संघ के पदाधिकारियों के साथ हजारों युवाओं और खिलाड़ियों ने मानव शृंखला बनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। गगनभेदी नारों के बीच युवाओं के स्वागत के अंदाज से ललित अभिभूत दिखे।
ललित को देख काशी के खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह रहा। एयरपोर्ट से शहर तक जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। जुलूस की शक्ल में ललित वाहनों के काफिले में काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे। यहां बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद काशीपुराधिपति को अपना पदक प्रतीक रूप से अर्पित करेंगे। बाबा के दरबार से ललित अपने गांव भगत्तपुर जाकर माता-पिता और परिवार के बड़े बुर्जुगों से आशीर्वाद लेंगे।