सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर का गांव में हुआ जोरदार स्वागत

बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के नरहनी गांव में रविवार को सीमा सड़क संगठन से सब इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत होकर गांव पहुँचने पर तारकेश्वर पाडेय का सेवानिवृत समारोह आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने उन्हें माला, अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि ये लोग रात में जगते है तो दुनिया निश्चिंत होकर सोती है, जो अपना परिवार छोड़कर 41 साल 3 माह बार्डर पर रहकर हम लोग की सुरक्षा के लिए सेवा किया, उनसे हम लोगों की अपेक्षा है कि जिस तरह से सीमा पर रहकर ईमानदारी से देश की सुरक्षा किया, उसी तरह से गांव में गरीब, मजलूमों की भी सेवा करिएगा। सेवानिवृत सब इंसपेक्टर ने सेवा दौरान अपने किए गए कार्य में मिले गोल्ड मेडल को भी एक-एक कर गिनाया। कहा कि आपकी हम लोगों को यह ट्रेनिगं दी जाती है कि आप हमेशा सेवा भाव से काम करे। इस मौके पर सेवानिवृत सुबेदार बनारसी पाण्डेय, सेवानिवृत एसआई राकेश पाण्डेय, उमाशंकर पाण्डेय, दयाशंकर चौधरी, कन्हैया वर्मा, कुन्दन खान, रामदुलार, संकेत पाण्डेय, अजय, टुनटुन, राकेश आदि लोग रहे।

Related Articles

Back to top button