बिग बॉस 18 को लेकर बीते दिन नया अपडेट आया जिसमें बताया गया कि अब से वीकेंड का वार रविवार को नहीं आएगा। इस बात का खुलासा करते हुए होस्ट सलमान खान ने कहा कि वीकेंड का वार सप्ताह में एक दिन पहले यानी हर शुक्रवार और शनिवार को टेलीकास्ट किया जाएगा।
इसके बाद से फैंस जानने के लिए बरकरार हैं कि रविवार को शो में क्या खास होगा?
अब बिग बॉस से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन रविवार को घरवालों की क्लास लगाने के लिए शो में एंट्री करेंगे। हालांकि इस अपडेट पर मेकर्स की पुष्टि होना बाकी है।
रवि किशन, सलमान को करेंगे रिप्लेस?
फैन पेज बिग बॉस तक की ओर से बिग बॉस 18 से जुड़ा एक अपडेट शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन इस रविवार शो को को-होस्ट करते हुए दिखाई देंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवि किशन शो के जिस सेगमेंट को होस्ट करेंगे उसका नाम ‘हाय दईया, रवि भैया के साथ गर्दा उड़ा देंगे होगा।’ रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा रहा है कि शायद रवि किशन सलमान खान को रिप्लेस कर देंगे। फिलहाल यहां कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।
हाई सिक्योरिटी में शूट कर रहे भाईजान
जाहिर है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पहले खबर आई थी कि सलमान शायद बिग बॉस 18 को होस्ट नहीं करेंगे लेकिन एक्टर ने ऐसा बिल्कुल नहीं किया। भारी सिक्योरिटी के बीच सलमान खान ने बिग बॉस 18 की शूटिंग को जारी रखा है।
रवि किशन रह चुके पहले सीजन का हिस्सा
रवि किशन की बात करें तो सुपरस्टार बिग बॉस के पहले सीजन का हिस्सा रह चुके हैं। वह शो के पहले रनर-अप बने थे। इसके बाद रवि किशन को बिग बॉस ओटीटी 3 वीकेंड का वार में देखा गया था। इस दौरान उन्होंने अनिल कपूर के साथ कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई थी। साथ ही कंटेस्टेंट रहीं शिवानी कुमारी को उनकी भाषा को लेकर सबक सिखाया था।
अब तक कितने लोग कर चुके हैं होस्ट?
गौरतलब है कि बिग बॉस के पहले सीजन को अरशद वारसी ने होस्ट किया था। शो का पहला एपिसोड साल 2006 में टेलीकास्ट हुआ था। शो के दूसरे सीजन को शिल्पा शेट्टी और तीसरे सीजन को अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था। चौथे सीजन से सलमान खान ने बिग बॉस की बतौर होस्ट कमान संभाली। तब से लेकर अब तक सलमान खान ही इस शो को होस्ट करते हुए आ रहे हैं।