वेबसाइट बंद-डाटा फीड न होने से शासन की सहायता से किसान हुये वंचित

पीड़ितों को शासन द्वारा सही तरीके से सहायता उपलब्ध न होने से किसानों को हो रही दिक्कत

निष्पक्ष प्रतिदिन
धौरहरा-खीरी। तहसील क्षेत्र के बाढ प्रभावित गाँवों में तहसील प्रशासन के जिम्मेदारो द्वारा किस प्रकार से राहत सामग्री पात्रों की जगह अपात्रों को बाढ की इमदाद देने में मगन है इसकी बानगी देखिए।
तहसील क्षेत्र में पिछले माह आई भीषण बाढ़ से क्षेत्र में काफ़ी तबाही मचाई थी।बाढ की विभीषिका से प्रभावित लोगों को राहत व अनुदान देने के लिए शासन द्वारा घोषित सहायता उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया था,किन्तु कुछ गाँव के किसानों को लाभ शासन का भरपूर लाभ मिला तो कहीं किसी गाँव को नही आखिर क्यों ?
बाढ प्रभावित गांव चहमलपुर में भी शारदा नदी से निकले पानी ने तबाही की ऐसी अनोखी दास्तान लिख दी थी,वहाँ के लोग कुछ बयां भी नही कर सकते। यहां के किसानों के घर व फसले प्रभावित हुई थी। तहसील प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सहायता का डाटा फीड न होने से सैकड़ों लोग सरकारी सहायता से वंचित रह गये।इस मामले में लेखपाल सचिन मौर्या व तहसीलदार धौरहरा आदित्य विशाल ने बताया कि शासन से संचालित वेबसाइट बंद होने से पीड़ित लोगों को सहायता/सामग्री मिलने में देरी हो रही है।

Related Articles

Back to top button