महाराष्ट्र में लगातार मौसम बदल रहा है. महाराष्ट्र में इस वक्त कहीं ठंड है तो कही धूप और कहीं बदल छाए हैं. कुछ जगहों पर तो बेमौसम बारिश हो रही है. इस बीच वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक माणिकराव खुले ने महाराष्ट्र को लेकर मौसम का ताजा अपडेट दिया है. आइये जानते हैं आज (7 दिसंबर) राज्य का मौसम कैसा रहने वाला है. पूरे महाराष्ट्र में इस समय बादल छाए हुए हैं. साथ ही विदर्भ के 6 जिलों वर्धा, नागपुर, भंडारा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली और गोंदिया में भी बारिश की संभावना है. ऐसे में शुक्रवार यानी 8 दिसंबर से मौसम साफ होने और ठंड शुरू होने की संभावना है.
13 दिसंबर तक हल्की बारिश की संभावना
ऐसी संभावना है कि अरब सागर में तीव्र होकर महाराष्ट्र की भूमि पर बढ़ रहा निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम की ओर बढ़ेगा और समुद्र में ही समाप्त हो जाएगा. वरिष्ठ मौसम विज्ञानी माणिकराव खुले ने जानकारी दी है कि सोमवार 11 दिसंबर से बुधवार 13 दिसंबर तक महाराष्ट्र में अपेक्षित मामूली बारिश की संभावना खत्म हो गई है. पश्चिमी मानसून, जो इस समय उत्तर भारत में लगातार प्रवेश कर रहा है, बारिश और बर्फबारी का कारण बन रहा है, जिससे सुबह दृश्यता कम हो गई है और ठंड और कोहरे का माहौल बना हुआ है.
किसानों को क्या मिलेगी राहत?
इस बीच, शुक्रवार (8 दिसंबर) से शुरू होने वाला ठंडा मौसम भी बाधा को दूर कर सकता है और इसे पूरक बना सकता है. इससे महाराष्ट्र में बाग-बगीचों को होने वाले खतरे, लाल प्याज की कटाई, ग्रीष्मकालीन प्याज की खेती जैसी किसानों को होने वाली असुविधाओं से बचा जा सकता है, ऐसा माणिकराव खुले ने बताया है.
चक्रवात ‘मिचौंग’ का मौसम पर प्रभाव
तूफान मिचोंग का असर मौसम पर भी पड़ा है. 5 दिसंबर की शाम को चक्रवात मिचोंग आंध्र प्रदेश के तट पर पहुंचा और कमजोर हो गया. चक्रवात तेजी से उत्तर की ओर बढ़ रहा है. इसका असर मौसम पर भी पड़ रहा है और कुछ इलाकों में बारिश हो रही है.