हम 50 फीसदी आरक्षण की दीवार तोड़ेंगे, देश की संस्थाओं पर कब्जा हो गया है, संसद में बोले राहुल गांधी

संविधान पर चर्चा के दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की संस्थाओं पर कब्जा हो गया है. राजनीतिक और सामाजिक समानता खत्म हो गई है. हमारा पहला कदम जातिगत जनगणना होगी. इसके बाद नई तरीके से राजनीति होगी और देश का विकास होगा. हम 50 फीसदी आरक्षण की दीवार तोड़ेंगे.

राहुल ने कहा कि सोशल-फाइनेंशियल इक्वालिटी नहीं रह गई है. बीजेपी ने देश के युवाओं का अंगूटा काट लिया है. मैंने वादा किया था इसी संसद में हम जातिगत जनगणना को लागू करेंगे. जाति जनगणना होकर रहेगी और 50 फीसदी की दीवार टूटेगी आपको जो कहना है कह लो.

BJP देश का हुनर और ताकत छीनना चाहती
उन्होंने कहा कि बीजेपी देश का हुनर और ताकत छीनना चाहती है. मोदी सरकार हिदुस्तान के युवाओं का अंगूठा काट रही है. देश के सारे कारोबार अडानी को दिए जा रहे हैं. किसानों की जगह अंबानी अडानी को फायदा पहुंचाया जा रहा है. देश के कारोबारियों का अंगूठा काटा जा रहा है. पेपरलीक के जरिए युवाओं का अंगूठा जा रहा है. अग्निवीर के जरिए युवाओं का अंगूठा काटा जा रहा है.

राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत द्रोणाचार्य और एकलव्य की कहानी से की. उन्होंने कहा कि जैसे द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा काटा वैसे ही आप हिंदुस्तान के युवाओं का अंगूठा काटते हो. इसके अलावा राहुल गांधी ने सावरकर, मनुस्मृति, संभल, हाथरस जैसे मसलों का जिक्र किया. राहुल ने कहा कि हाथरस के आरोपी बाहर घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार घर में बंद हैं. आरोपी पीड़ित परिवार को धमकाते हैं.

क्या यूपी में संविधान नहीं, मनुस्मृति लागू है?
राहुल गांधी ने कहा कि मैं हाथरस के पीड़ित परिवार से मिला. सीएम ने हाथरस की घटना पर झूठ बोला. क्या यूपी में संविधान नहीं, मनुस्मृति लागू है? राहुल ने कहा बीजेपी के लोग संविधान पर हमला करते हैं. उन्होंने संभल का भी मुद्दा भी उठाया. राहुल ने कहा कि संभल में पांच लोगों की हत्या कर दी गई. संविधान में ये कहां लिखा है? राहुल ने कहा कि बीजेपी के लोग एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाते हैं. संविधान में ये कहां लिखा है. हमारी विचारधारा देश में संविधान स्थापित करने की है.

मनुस्मृति और सावरकर का जिक्र कर बोला हमला
राहुल गांधी ने कहा कि RSS ने मनुस्मृति को संविधान से बेहतर बताया था. आप जिसकी पूजा करते हैं, उन्होंने कहा था कि संविधान में कुछ भी भारतीय नहीं है. राहुल ने कहा कि सावरकर ने मनुस्मृति को संविधान से ऊपर बताया था. राहुल ने कहा कि संविधान में हमें बाबासाहेब के आदर्श दिखते हैं. राहुल ने कहा कि हमारा संविधान विचारों का समुह है. संविधान में हमारे संस्कृति के विचार हैं.

Related Articles

Back to top button