शिक्षा के साथ हमें खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए

महमूदाबाद, सीतापुर। शिक्षा के साथ हमें खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने से हमें अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का उचित अवसर मिलता है। शिक्षित व्यक्ति ही अच्छे समाज का निर्माण कर सकता है। प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थी का चहुंमुखी विकास होता है।
सीता चिल्ड्रेन एकेडमी में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन, भारत माता व सरस्वती माता के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ. आशीष वर्मा ने यह बात कही। उन्होंने कहा ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। इससे पूर्व कॉलेज के चेयरमैन आरके वाजपेयी, डिप्टी मैनेजर वागीश दिनकर वाजपेयी, वाइस प्रिंसिपल अवनीश अवस्थी, बरखा जायसवाल ने मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथि संचालक शांती हॉस्पिटल डॉ. शैलेंद्र वर्मा का स्वागत बैज अलंकरण, माल्यार्पण, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। संचालन प्रियांशी जायसवाल व आभार प्रदर्शन डिप्टी मैनेजर वागीश दिनकर वाजपेयी द्वारा किया गया।

इन्हे मिला सम्मान सीता ग्रुप ऑफ़ एजूकेशन इंग्लिश मीडियम ब्रांच में नवरात्र स्पेशल, श्री राम अयोध्या आगमन, कंप्यूटर मॉडल, गांधी जयंती, डांडिया, भाषण प्रतियोगिता, गरबा नृत्य सहित संपन्न हुई अन्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही इशिका, कृशिल निगम, नित्या रस्तोगी, यशवी जैन, आराध्या मिश्रा, अंश पटेल, शिवेंद्र प्रताप, अमृतांश वर्मा, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कुशाग्र, नव्या मिश्रा, प्रणीत, अनुष्का, इशिता, वैष्णवी पांडेय, निष्ठा वाजपेयी, पृथ्वी पांडेय, गौरी गुप्ता, नव्या सिंह, अनिकेत बंसवार, समर और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली, आस्था राज, आशी राठौर, अनुष्का यादव, सृष्टि वर्मा, आरोही वर्मा, आराध्या पटेल, आदर्श, आयुष्मान, रवि कुमार, अनन्या, भव्या सोनी, आनंद यादव, दृष्टि, अभि सहित करीब आधा सैकड़ा से अधिक विद्यार्थियों को आकर्षक पुरस्कार देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button