बिसवां सीतापुर। देश में महिलाओं के खिलाफ बार-बार होने वाले यौन हमलो और हिंसा की घटनाओ के चलते इंदिरा फेलोशिप के फेलोज ने कस्बे के लहरपुर रोड स्थित ग्रीन कैफे में एक प्रेस से वार्ता कर कहा कि हम सब भारतीय युवा कॉंग्रेस की एक पहल इंदिरा फेलोशिप के तहत महिला हिंसा और महिलाओं की सभी स्तरों पर भागीदारी के लिये कार्य करते हैं। हम हर तरह के शोषण का विरोध करते हैं । भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस की अग्रणी युवा शाखा के द्वारा संचालित इंदिरा फेलोशिप एक प्रकार से जमीनी स्तर पर महिलाओं की आवाज को बुलंद करने की दिशा में काम करती है। और महिलाओं को हमारे समाज में एक बहुत जरूरी बदलाव लाने के लिए नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करती है । प्रेस वार्ता में फेलो विभा सिंह ने कहा कि हम महिलाओं की एक सामूहिक इकाई के रूप में लिंग आधारित हिंसा का विरोध करते हैं हम सरकार से महिला हिंसा होने पर पूर्ण उदासीनता का रवैया अपनाने पर देश में महिलाओं के खिलाफ होने वाली क्रूरताओ और अपराधों के संबंध में तत्काल कदम उठाने का अनुरोध करते हैं ।
उन्होंने कहा बीते वर्ष मणिपुर में जातीय हिंसा में बड़े पैमाने पर महिलाओं को निर्वस्त्र करके घूमने और उनके सामूहिक बलात्कार और हत्या के कई मामलों ने देश को आक्रोशित कर दिया था. सरकार शांति बहाल करने व यौन हिंसा की शिकार हुई महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रही । उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर हमारी कुशल महिला पहलवानों का शोषण करने का आरोप है हम यौन उत्पीड़न के विरोध के साथ- साथ सत्ता और भ्रष्टाचार से भी लड़ रहे हैं लेकिन हमारी आवाज नहीं सुनी जा रही है । उन्होंने कहा बीते एक नवंबर को बंदूक की नोक पर आईआईटी बीएचयू में जबरन छात्रा के कपड़े उतरवा कर उसका बलात्कार कर वीडियो बनाने वाले आईटी सेल के कार्यकर्ता और भाजपा नेताओं के साथ बैठने और खड़े होकर फोटो सूट करवाना यह सामूहिक बलात्कार का मामला है। सत्ता रूढ़ दल के साथ आरोपियों की संलिप्त्ता से देश मे महिलाओ की सुरक्षा उन शैक्षणिक संस्थानों की पवित्रता पर गंभीर सवाल उठाती है। जिन्हे सुरक्षित ठिकाना माना जाता है।महिलाये हमारे राष्ट्र की आत्मा है। हम जघन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओ के साथ विना किसी भेदभाव के न्याय मांग की। इस अवसर पर रीना गौड़,ज्योति भारती,शर्मावती,फूलजँहा उपस्थित रही।