भारतीय राजनीति पर धर्म का कितना प्रभाव है? यह हर कोई जानता है. जब-जब चुनाव नजदीक आते हैं, तब राजनीतिक दल खुद को धर्म हितैषी साबित करने में जुट जाते हैं. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी ऐसी ही लड़ाई सामने नजर आ रही है. हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को केवल चुनाव के वक्त हिंदुत्व का कार्ड खेलने का आरोप लगाया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह बीजेपी से बड़े हिंदू हैं. वे देव संस्कृति को मानने वाले हैं.
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि उन्हें पूर्वजों से देव समाज और देव संस्कृति को आगे बढ़ाने की शिक्षा मिली है. उनके लिए धर्म राजनीति का विषय नहीं है. बीजेपी के नेता चुनावी फायदा लेने के लिए धर्म का इस्तेमाल करते हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में परिस्थितियों बेहद अलग हैं. मध्य भारत में भले ही बीजेपी हिंदुत्व कार्ड खेल कर जीत हासिल कर रही हो, लेकिन हिमाचल प्रदेश में ऐसा नहीं हो सकेगा.
11 दिसंबर को सुक्खू सरकार के पूरे होंगे एक साल
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि तीन राज्यों में कांग्रेस को मिली हार चिंता का विषय है. हालांकि, कांग्रेस का वोट शेयर काम नहीं हुआ. इसके बावजूद हार तो हार ही होती है. उन्होंने कहा कि वे कार्यकर्ताओं को हौसला अफजाई का काम कर रहे हैं. यह नेताओं का परम दायित्व होता है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाले सरकार 11 दिसंबर के दिन एक साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है. इस दिन धर्मशाला में राज्य स्तरीय समारोह होगा. समारोह में प्रियंका गांधी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में बेहतरीन काम करके दिखाया है.