बड्डूपुर (बाराबंकी) भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा होली मिलन कार्यक्रम समारोह मे बाराबंकी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत व कुर्सी विधानसभा के विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा के नेतृत्व में निंदूरा, बड्डूपुर,डफरपुर चौराहा, भगौली, सुरजनपुर आदि जगहों पर कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह उन्होंने कहा कि आप लोगों के बीच जो लोकसभा का प्रत्याशी हैं वह यहां की बेटी भी है और बहू भी है और बहन भी है तीनों प्रकार से यह चुनाव आप लोगों के लिए और इसी के साथ-साथ कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ मेरी भी जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है । ऐसे में यहां पर बैठे हुए सभी पार्टी के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं और मेरे सामने बैठे हुए सभी बहनों भाइयों चुनाव का वक्त है।विकास की चर्चा आपके बीच में नहीं करूंगा आप सब यहां पर बैठे हुए हैं केवल दो-तीन बातें आपसे कहना चाहता हूं चुनाव ऐसे मौके पर होने जा रहा है। जब गर्मी काफी पड़ेगी। इस गर्मी के साथ-साथ आप लोगों मनोबल कमजोर न होने पाए इस चुनावी महाभियान में हमको चुनाव कैसे जितना है और जब हम सब मेहनत करेंगे तो उसका परिणाम क्या होगा। उसका दायित्व अभी आप लोगों को तय करना है। बाराबंकी जनपद के अंदर कुर्सी विधानसभा को आप लोगों को दिखा देना है। जैसा कभी नहीं हुआ जितने वोटो से हम कभी नहीं जीते विधानसभा क्षेत्र में बाराबंकी के रिकॉर्ड को तोड़ देना है। उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतने वाली पहली मिसाल बनेगी उसमें बाराबंकी का नाम होगा।
लोकसभा प्रत्याशी राजरानी रावत ने कहा कि हम इस क्षेत्र की बेटी भी हूं और बहू दोनों हैं उन्होंने भाजपा में रहते हुए चलना सीखा है। आए हुए लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए सभी लोगों से अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर डॉ रामकुमार गिरि, विपिन सिंह राठौर प्रबंधक साईं डिग्री कॉलेज, हरगोविंद सिंह पूर्व एमएलसी शशांक कुशमेश,अनिल कुमार वर्मा ब्लॉक प्रमुख फतेहपुर चंद्रशेखर गुप्ता पूर्व ब्लॉक प्रमुख निदूरा, अमरेंद्र सिंह रामकृपाल मिश्रा, देशराज वर्मा अध्यक्ष प्रधान संघ राजीव नयन तिवारी, रजनीश कुमार वर्मा मंडल अध्यक्ष बड्डूपुर, मोहम्मद शब्बीर अवधेश कुमार वर्मा परशुराम वर्मा योगेंद्र पटेल दिनेश सिंह तोमर सहित बहुत से लोग उपस्थित थे