चुनाव में आम मतदाता की शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित कराना हम सब की जिम्मेदारी…… जिला निर्वाचन अधिकारी।

विगत चुनाव में कम मतदान वाले बूथों पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश।

अमेठी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत एवं मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप सूरज पटेल ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने एवं लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 का ऐलान करते हुए तारीखों की घोषणा कर दी गई है घोषणा के पश्चात से ही जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और लोकसभा चुनाव जो भारत के लोकतंत्र की सर्वोच्च संसद के लिए होना है उसकी आहट हर कोई महसूस कर रहा है चारों तरफ चुनाव पर चर्चा जोरों पर है ऐसे में जनपद अमेठी का चुनाव अपनी महत्ता रखते हुए पूरे देश की नजरों में रहता है यह आभास हम सब की जिम्मेदारी को बढ़ा देता है कि जनपद में सभी के सहयोग से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव हो, चुनाव की सफलता चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने तक सीमित नहीं है चुनाव में आम मतदाता की शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित हो यह लक्ष्य प्राप्त करना एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी हम सब की है। पूर्व के चुनाव का मत प्रतिशत 50 से 55 फ़ीसदी रहना आम मतदाता की सहभागिता का बेहतर उदाहरण नहीं है आज का वक्त हम सबके सामने इसे बेहतर करने का लक्ष्य रखता है और आम मतदाता की सहभागिता शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने का दायित्व हमें सौंपता है, उन्होंने कहा कि मेरा सभी से अनुरोध है कि हम सब मिलकर इस कार्य में अपना सहयोग दें एवं शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने का प्रण लें, हम सबका प्रयास लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हमारा सर्वश्रेष्ठ योगदान होगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का मतदान जनपद में 20 मई 2024 को होगा उस समय भीषण गर्मी होगी इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त छाया व पीने का पानी आदि की बेहतर व्यवस्था की जाए जिससे मतदाता को गर्मी के प्रकोप से बचाते हुए अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा सके। बैठक में उन्होंने सभी एसडीएम व बीडीओ को निर्देश दिए कि स्थानीय स्तर पर तैनात आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, आशा, शिक्षा मित्र, शिक्षक, पंचायत के कर्मचारी, क्षेत्रीय लेखपाल आदि की “बुलावा टोली” प्रत्येक बूथ स्तर पर गठित की जाए जो मतदान से पूर्व मतदाताओं को जागरूक करें और मतदान के दिन मतदाताओं को घरों से निकलकर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें बुलावा टोली को स्लोगन लिखी टोपियां व टी शर्ट दी जाएं। स्थानीय कोटेदार के माध्यम से भी शत प्रतिशत मतदान करने के लिए घर-घर पैगाम दिया जाए यह पैगाम मात्र मतदान के लिए हो निष्पक्षता बनाए रखना हमारा प्रथम कर्तव्य है ऐसे कोटेदार या व्यक्ति को इस कार्य में ना लगाया जाए जिसकी कार्य के प्रति निष्पक्षता पर संदेह हो, जब तक विद्यालय खुले हैं बच्चों के माध्यम से जो इस समाज और देश का भविष्य है उनके अभिभावकों को जागरूक किया जाए। स्काउट के बच्चों को लगाया जाए जो मतदान केंद्रों पर ड्रेस में तैनात रहकर बुजुर्गों और दिव्यांगों का सहारा बने, 18 वर्ष से कम उम्र के एनसीसी के बच्चों का भी सहयोग लिया जाए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, बीएसए संजय तिवारी, समस्त उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, एमओआईसी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button