जंगल सफारी में 24 अगस्त को होगा तितलियों पर वॉक और टॉक” का आयोजन

रायपुर। नवा रायपुर स्थित नंदनवन जंगल सफारी में जैव विविधता संरक्षण सोसाइटी, छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा, और पाथ आईएएस अकादमी के सहयोग से 24 अगस्त को “तितलियों पर वॉक और टॉक” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम प्रकृति प्रेमियों, छात्रों, शोधकर्ताओं और जन मानस में तितलियों की सुंदरता और उनके पर्यावरणीय महत्व के साथ साथ जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण में जागरुकता के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में सुबह 7:00 बजे से दोपहर 10:30 बजे तक विशेषज्ञों द्वारा तितलियों की विभिन्न प्रजातियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी जिसमें प्रतिभागियों को तितलियों की पहचान और उनके संरक्षण के व्यावहारिक अनुभव से रूबरू कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button