जिम्मेदार खामोश हादसे का कर रहे इंतजार

ट्रैक्टर ट्रालियों द्वारा उड़ाई जा रही आदेशो की धज्जियां

सीतापुर- झरेखापुर से मेवारामनगर मार्ग पर अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड हरगांव चीनी मिल के क्रय केंद्र शेरपुर से गन्ने से लदे ओवरलोड वाहन चलने के कारण दुर्घटनाएं होने का खतरा बना है, लेकिन अधिकारी व पुलिस इनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। ओवरलोड गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्राला राहगीरों के जी का जंजाल बने हुए हैं। सबसे अधिक परेशानी मोतीपुर मार्केट तथा झरेखापुर चौराहे पर होती है क्योकि मोतीपुर और झरेखापुर इस मार्ग का सबसे व्यस्ततम चौराहा है मार्केट मे काफी भीडभाड बनी रहती है जिससे इन ट्रैक्टर ट्रालियों से जाम की स्थिति बन जाती है। इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है, लेकिन कोई इन वाहनों को रोकने-टोकने वाला नहीं है। मोतीपुर गांव मे आये दिन बिजली के केबल ओवर हाइट होने से गन्ने मे फंसकर टूट जाते है जिसे जुड़वाने के लिये ग्रामीणों को हफ्तों पावर हाउस के चक्कर लगाने पड़ते है जिससे ग्रामीणों मे रोष व्याप्त है। ग्रामीणों सुहेल,मुन्ना,मुस्तकीम,उमेश, जहीरुद्दीन का कहना है कि यदि इन ओवरलोड गन्ना भरी ट्रैक्टर ट्रालियों पर रोक नही लगायी गयी तो किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है।क्षेत्रीय पुलिस भी इन वाहनों के आने पर मुंह फेर लेती है। जिस कारण इनके हौसले बुलंद हैं।

Related Articles

Back to top button