हमीरपुर : 85 प्लस उम्र वाले तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से मतदान करने की व्यवस्था निर्वाचन आयोग की ओर से की गई है। जिसके क्रम में मंगलवार को टीमों ने घर घर जाकर मतदान कराया और इसकी वीडियोग्राफी भी कराई।
मंगलवार की सुबह से ही टीमें घर-घर जाकर 85 प्लस व दिव्यांग मतदाताओं से मतदान कराती नजर आई। हमीरपुर के पटकाना मुहल्ला पहुंची टीम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की 105 वर्षीय पत्नी विजय कुमारी के घर जाकर मतदान कराया। मतदान करने के बाद विजयकुमारी ने अमिट स्याही भी दिखाई। उन्होंने अन्य लोगों से भी मतदान करने की अपील की। इस मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रकाश गौरव के साथ पीठासीन अधिकारी जगदीश प्रसाद, प्रथम मतदान अधिकारी सुरेंद्र कुमार, माइक्रो आब्जर्वर अंशुल सोनी व बीएलओ मौजूद रहे। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया कि उन्हें 20 लोगों को मतदान कराना है। गृह मतदान के लिए दो मतदान अधिकारी, एक माईक्रोआब्जर्वर, एक वीडियो ग्राफर तथा दो सश्सस्त्र पुलिस कर्मी प्रत्येक टीम में रहेगे। 228-हमीरपुर विधान सभा तथा 229-राठ (अनु.जा.) विधानसभा के लिए 20-20 टीमें गठित की गयी हैं। जो गृह मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने में लग गई हैं। हमीरपुर विधानसभा में 85 प्लस के 197 व दिव्यांग 81 तथा राठ विधानसभा में 85 प्लस के 402 व दिव्यांग 311 मतदाता चिन्हित किए गए थे। जो गृह मतदान करेंगे।