उजनेड़ी व कुम्हऊपुर में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

हमीरपुर : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को ग्राम उजनेड़ी व कुम्हऊपुर में मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी स्वीप कार्यक्रम के तहत रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ डिप्टी कलक्टर/ प्रभारी बीडीओ शांतुन कुमार सिनसिनवार ने किया।
दोनों गांवों में ई-रिक्शा में ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाकर प्रचार प्रसार किया गया। उन्होंने रैली के साथ भ्रमणकर बुजुर्ग मतदाताओं को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए लोगों को जागरूक किया। रैली में शामिल महिलाओं व पुरुषों ने मतदान बढ़ाने के लिए नारे लिखी तख्तियां लेकर घूमे और गलियों में माइक से नारे लगाए। जिसमें वोट हमारा है अनमोल,कभी न लेंगे इसका मोल, जागो जागो हे मतदाता, तुम भारत के भाग्य विधाता। सरकार बनाना आता है,क्योंकि हम मतदाता हैं। वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है आदि शामिल रहे। डिप्टी कलक्टर ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने लिए मतदान को जरूरी बताया है। इसके बाद रैली में शामिल लोगों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर सचिव सोनाली सचान व रामबाबू गुप्ता सहित,लेखपाल, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं समूह की महिलाएं व पुरुष शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button