पीलीभीत में ईवीएम एवं वीपी पैट मशीन के संचालन पर दिया मतदान प्रशिक्षण

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने ईवीएम पर मतदान प्रशिक्षण में भाग लेकर कर जताई संतुष्टि

पीलीभीत। जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर ईवीएम व वीवीपैट मशीन संचालन को मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। बुधवार जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर गुरभाग सिंह ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर ईवीएम और बीवीपैट का जायजा लिया। उन्होंने मतदान प्रशिक्षण कर संतुष्टि जाहिर की है।
जिलेभर में ईवीएम संचालन को जागरूक किया जा रहा है। ईवीएम को लेकिर किसी तरह की समस्या है तो उसका समाधान किया जा सकता है। जिन्हें ईवीएम को लेकर किसी तरह की शंका है, वह आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वोट डालने की क्या विधि है यह भी लोग समझ सकते हैं।
भाजपा सरकार चुनाव आयोग की मंशा के तहत पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने की तैयारी में जुट गई है। इस बार आयोग के द्वारा मतदान में ईवीएम मशीन के साथ वीवीपैट मशीन का भी प्रयोग किया जा रहा है। जिसके माध्यम से सभी मतदाता अपना मत डालने के उपरांत वीवीपैट मशीन में अपने मत की जानकारी के संबंध में पर्ची भी देख सकेंगे। इसके लिए सरकारी मशीनरी की ड्यूटी भी प्रशिक्षण देने के लिए लगाई है।शिक्षण संस्थाओं से विद्यार्थी जागरूकता रैली के साथ नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरभाग सिंह ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ईबीएम व वीवीपैट से मतदान प्रशिक्षण में भाग लिया। उन्होंने मतदान प्रशिक्षण कर संतुष्टि जाहिर की। इस मौके पर अमित वाल्मीकि, अनूप अग्रवाल, शैली अग्रवाल, अलाउद्दीन अंसारी सहित कई लोगों ने मतदान प्रशिक्षण में भाग लिया।

Related Articles

Back to top button