त्रिस्तरीय पंचायत की रिक्त 76 सीटों पर मतदान छह अगस्त को

उन्नाव। त्रिस्तरीय पंचायत की रिक्त 76 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 22 जुलाई को होगी। 23 को पर्चों की जांच और 24 जुलाई को नाम वापसी होगी। छह अगस्त को मतदान होगा।
जिले में पांच प्रधान, नौ बीडीसी व 62 ग्राम पंचायत सदस्यों के निधन के बाद रिक्त सीटों पर उपचुनाव होना है। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। सहायक निर्वाचन अधिकारी वीके श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव के लिए 22 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे के बीच पर्चे दाखिल होंगे।

संबंधित ब्लाक कार्यालयों में चुनाव की पूरी प्रक्रिया संपन्न होगी। 24 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक पर्चा वापसी हो सकेगी। उसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। मतदान छह अगस्त को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। मतगणना आठ अगस्त को सुबह 8 बजे से होगी।

प्रधान व बीडीसी की रिक्त सीटों के नाम
प्रधान- औरास की बछौली, हसनगंज की चंदौली बुजुर्ग, हिलौली की बिसारा, फतेहपुर चौरासी की दबौली व सिकंदरपुर सरोसी की सिकंदरपुर।
बीडीसी- पुरवा का भिटौली वार्ड-55, असोहा का दरेहटा अचली-वार्ड एक, बिछिया का मऊ सुल्तानपुर वार्ड-92, औरास का धमियाना वार्ड-12 व गोबरा वार्ड-14, बीघापुर का अकबरपुर-1 वार्ड-65, सुमेरपुर का कोटवर वार्ड-2, सिकंदरपुर सरोसी का बरवट-1 वार्ड-68 व नवाबगंज का जंसार-1 वार्ड-40

Related Articles

Back to top button