दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे जबकि नतीजे 8 फरवरी को सामने आएंगे

चुनाव आयोग ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे जबकि नतीजे 8 फरवरी का सामने आएंगे. दिल्ली में वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने जो दिन चुना है उसे लेकर बीजेपी नेता काफी खुश नजर आए हैं. बीजेपी नेताओं ने इसे चुनाव आयोग का समझदारी भरा कदम बताया है.

दरअसल, 5 फरवरी को बुधवार का दिन पड़ रहा है. इसका मतलब है कि वीकेंड नहीं है और नहीं कोई छुट्टी है. इसका मतलब है कि इस दिन लोग शहर में मौजूद रहेंगे. आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि वीकेंड पर कुछ परिवार घूमने निकल जाते हैं या फिर इधर-उधर के कामों के लिए उनको कभी-कभी शहर से बाहर भी जाना पड़ जाता है. इस स्थिति में वोट परसेंटेज गिरने की संभावना रहती है, लेकिन बुधवार के दिन लोगों के ऑफिस खुले रहते हैं ऐसे में इस बात की बहुत कम संभावना होती है कि कोई शहर से बाहर जाए. यही वजह है कि बुधवार को वोटिंग होने से बीजेपी खुश है.

बीजेपी सांसद ने चुनाव आयोग की सराहना की
दिल्ली की चांदनी चौक सीट से बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा की विशेष रूप से बुधवार को मतदान का दिन तय करना चुनाव आयोग का एक समझदारी भरा कदम है. यह निर्णय सुनिश्चित करेगा कि मतदाता अधिकतम संख्या में मतदान करें, क्योंकि यह एक कार्यदिवस है और वीकेंड नहीं है.

उन्होंने कहा कि वर्किंग डेज में मतदान कराने से यह संभावना कम हो जाती है कि लोग इसे छुट्टी के रूप में लेकर अपने निजी कार्यों में व्यस्त हो जाएं. इसके विपरीत, यह कदम मतदाताओं को अपनी जिम्मेदारी निभाने और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रेरित करेगा. चुनाव आयोग का यह निर्णय न केवल मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहायक होगा, बल्कि यह मतदाताओं को अपनी भूमिका के प्रति अधिक जागरूक भी बनाएगा.

‘बीजेपी की डबल इंजन की सरकार बननी तय’
बीजेपी नेता ने कहा कि चुनाव आयोग ने दिल्ली के चुनावी दंगल का बिगुल बजा दिया है और चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में भाजपा की डबल इंजन सरकार का बननी तय है. चुनाव आयोग के इस दूरदर्शी निर्णय की सराहना की और सभी दिल्लीवासियों से अपील की हैं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय तथा अधिकतम भागीदार बनें.

वहीं, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 5 फरवरी दिल्ली में बदलाव की तारीख है. जिन लोगों ने दिल्ली को लूटने का काम किया है उस ‘आप-दा’ को दिल्ली से भगाने का काम होगा. 8 फरवरी को बीजेपी की डबल इंजन सरकार बनेगी.

Related Articles

Back to top button