स्व एनडी शर्मा की जयंती पर आयोजित हुआ वॉलीबॉल मैत्री मैच

बहराइच – उत्तर प्रदेश वालीबाल को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्व.एनडी शर्मा की आज जयंती पर एक वॉलीबॉल मैत्री मैच का आयोजन किया गया।जिसमे जनपद की चार टीमो द्वारा प्रतिभाग किया गया।डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव प्रेमनाथ तिवारी व अध्यक्ष रजवन्त सिंह ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर मैत्री मैच का शुभारंभ किया।पहला मुकाबला स्टेडियम A व स्टेडियम B टीम के मध्य खेला गया।जिसमे स्टेडियम A की टीम ने स्टेडियम B टीम को 2-1 से पराजित कर मुकाबला जीत लिया। दूसरा मुकाबला बहराइच रेड व बहराइच ब्लू के मध्य खेला गया। जिसमें बहराइच रेड ने 2-1 से मुकाबला जीत लिया। फाइनल मुकाबला स्टेडियम A और बहराइच रेड के मध्य खेला गया।

डिस्ट्रिक्ट वालीबाल एसोसिएशन के सचिव प्रेम नाथ तिवारी ने बताया कि स्वर्गीय श्री एनडी शर्मा ने प्रदेश में बालक और बालिकाओं को वालीबाल में मंच तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उनके द्वारा किए गए प्रयास के बदौलत ही आज उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में वालीबाल खेल अपने चरम पर चल रहा है। अध्यक्ष रजवंत सिंह ने कहा की प्रतिवर्ष स्वर्गीय एनडी शर्मा की जयंती पर मैत्री खेल प्रतियोगिता का आयोजन करके उनको याद किया जाता रहा है। मैत्री मैच में जनपद की टीमें प्रतिभाग करती है और फाइनल जितने वाली टीम को पुरस्कार देके सम्मानित किया जाता है । मैत्री मैच में निर्णायक की भूमिका में कुसुमेन्द्र सिंह राणा व अर्पित कुमार रहे। मैच के दौरान तेज प्रताप सिंह,गुरुमीत सिंह,विनोद कुमार,आनंद सिंह सेंगर,चन्द्र शेखर पांडेय, अनिल कुमार श्रीवास्तव, ब्रिज प्रकाश ,इन्द्र मोहन मिश्र,आशीष जायसवाल, उर्मिलेश,पंकज सहित लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button