विवेकानन्द पॉलीक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ द्वारा निःशुल्क थोरैसिक एवं वैस्कुलर सर्जरी में स्पेशलिटी क्लीनिक का किया जाएगा आयोजन

स्थानः डिलक्स ओ.पी.डी. विवेकानन्द पॉलीक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ
दिनांकः 30 मार्च 2024 समयः सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक

लखनऊ। हम आपके लिए परामर्श के लिए जाने माने प्रसिद्ध कार्डियोवास्कुलर और थोरेसिक सर्जन प्रोफेसर भबातोष बिस्वास जिन्हें थोरैसिक और वैस्कुलर सर्जरी में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है उन्हें आपके परामर्श हेतु लाए हैं। इतना ही नहीं डा0 बिस्वास पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (डब्ल्यू.बी.यू.एच.एस.) के पूर्व कुलपति भी रहे है।

यदि आप या आपका रिश्तेदार पुरानी खांसी, बलगम वाली खांसी, हाल ही में वजन कम होना, भूख न लगना, सीने में दर्द, सांस लेने में कठिनाई, बार-बार सीने में संक्रमण, खांसी में खून आना जैसी छाती की समस्याओं से पीड़ित हैं, या फेफड़े या ग्रासनली के कैंसर से पीड़ित हैं, तो आपको परामर्श का लाभ उठाना चाहिए…

या

आप या आपका रिश्तेदार रक्त परिसंचरण और रक्त वाहिकाओं से संबंधित बीमारियों जैसे पुराने पैर दर्द, पैर में ऐंठन, हाथ और पैरों में सुन्नता, पैरों में सूजन, गैंग्रीन, वैरिकाज़ नसों से पीड़ित हैं, तो आपको परामर्श का लाभ उठाना चाहिए…

ध्यान देंः जब आप परामर्श के लिए आएं तो कृपया अपनी सभी रिपोर्ट साथ लाएं।

(स्वामी मुक्तिनाथानन्द)
सचिव

Related Articles

Back to top button