विजयपाल बने ऑटो चालक समिति के जिलाध्यक्ष…

पदाधिकारियों एवं ऑटो चालकों ने किया स्वागत

बाराबंकी। आटो चालक सेवा समिति ट्रस्ट की एक बैठक गांधी भवन में यूनियन के संस्थापक एवं अध्यक्ष सतीश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ऑटो चालकों को हर रोज आने वाली परेशानियों का तुरंत निदान कराने के लिए संगठन का विस्तार पर चर्चा हुई। इस दौरान लखपेड़ाबाग निवासी समाजसेवी एवं युवा नेता विजयपाल गौतम को यूनियन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। सोमवार को हुई यूनियन की बैठक में संगठन की कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से विजयपाल गौतम को बाराबंकी आटो चालक सेवा समिति ट्रस्ट का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विजयपाल गौतम ने कहा कि यूनियन का मुख्य उद्देश्य ऑटो चालकों की परेशानियों को दूर करना होगा। नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि उनकी प्राथमिकता में लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के साथ यूनियन की समस्याओं का समाधान करना और प्रशासन के साथ अच्छा तालमेल बनाना रहेगा। उन्होंने कहा कि रामपुर में अवैध रूप से चल रहे आटो पर भी जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने ऑटो चालकों से गति सीमा में अपना ऑटो चलाने का आह्वान किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष अतुल कुमार, कोषाध्यक्ष रंजीत सिंह, विधि सलाहकार आदित्य कुमार एडवोकेट, सचिव धर्मराज, दुर्गेश कुमार, आशीष कुमार, मसौली ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप गौतम, मो सिराज समेत कई पदाधिकारी व ऑटो चालक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button