बदायूं । को संस्था के मुख्यालय पर संस्थापक श्री राधेलाल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में संस्था का विस्तार करते हुए जनपद बदायूँ की युवा इकाई का गठन किया गया, जिसमें निष्कर्ष प्रताप सिंह के साथ दर्जनों युवाओं ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की। संस्था के प्रति कर्तव्यनिष्ठा को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संस्था के मार्गदर्शक श्री आशु बंसल जी तथा संयोजक अध्यक्ष सचिन सूर्यवंशी द्वारा निष्कर्ष प्रताप सिंह को युवा जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।
निष्कर्ष प्रताप सिंह ने संस्था के नियमों का पालन करते हुए उद्देश्यों को पूरा करने व संस्था की सेवाओं को जन जन तक पहुँचाने का संकल्प लेते हुए सहर्ष युवा जिलाध्यक्ष पद ग्रहण किया। संस्था में सुशील मौर्य को जिला प्रभारी, ललतेश ठाकुर को सह जिला प्रभारी, रचित बंसल व सुयश जौहरी को मुख्य जिला उपाध्यक्ष, कर्तव्य वैश्य को महासचिव, रवी बाबू वाल्मीकि, रचित साहू, कमाल उद्दीन, मुकेश साहू, आयुष्मान वर्मा को जिला उपाध्यक्ष तथा दिशांत गुप्ता, विवान यदुवंशी, हर्ष अग्रवाल, हिमांशु साहू, सुजीत सक्सेना, चाँद बाबू, कार्तिक गुप्ता, शुभम वाल्मीकि को जिला सचिव तथा प्रखर गुप्ता, अज़हर अली को संगठन मंत्री तथा साहिल कपूर को कोषाध्यक्ष, नितिन जाटव को सह कोषाध्यक्ष तथा अजय सक्सेना को मीडिया प्रभारी व संजीव सागर को सह मीडिया प्रभारी की जिम्मेेदारी सौंपी गई।
मार्गदर्शक श्री आशु बंसल जी ने बताया कि वे आरम्भ काल से ही संस्था की निस्वार्थ सेवाओं को देखते आ रहे हैं। उन्होंने बताया भविष्य में भी उम्मीद है कि नवनियुक्त सभी पदाधिकारी संस्था की जनसेवी गतिविधियों को जन जन तक पहुँचाएँगे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए संयोजक अध्यक्ष सचिन सूर्यवंशी ने बताया कि संस्था के उद्देश्य व कार्य किसी से छुपे नहीं हैं। संस्था स्वतंत्र रूप से समाजसेवा हेतु कार्यरत है इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि जाति धर्म का भेदभाव त्याग कर अपने अपने निवास स्थान पर रहते हुए आमजन की समस्याओं के समाधान व जरूरतमन्दों की सहायता का प्रयास करें।
बैठक में बरेली मण्डल प्रभारी कुशाग्र यादव, मण्डल अध्यक्ष विनोद चौधरी, श्रमिक सभा जिलाध्यक्ष कल्लू गुलशेर अली, सदस्यता प्रमुख सुजीत कश्यप, देवी सिंह मौर्य, संजीव साहू, सुधीर वक़ल्मीकी, राजू सागर,उदित यादव, आशीष गुप्ता, पियूष शंखधार, सूर्यम पटेल, विनीत कश्यप, अनस अंसारी, लक्ष्य पाण्डेय, मुकुल गुप्ता, हर्षित रस्तोगी, सौरभ वर्मा, प्रभांशु सक्सेना, सूरज अरोरा, करुणेश राठौर, रजत सपड़ा आदि लोग उपस्थित रहे।