नवनिर्मित आर०आर०सी सेंटर चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट।

लाखों की लागत से बन रहे आर०आर०सी सेंटर में मानक की धज्जियां उड़ाकर पीले ईटों का हो रहा है प्रयोग।

तिलोई अमेठी| ब्लॉक तिलोई की ग्राम पंचायत रमई में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों की लागत से बना रहे आर०आर०सी सेंटर में मानक की धज्जियां उड़ाकर पीले ईटों से किया जा रहा है निर्माण जिसके चलते सरकार को कार्यदाई संस्था लगा रही है लाखों रुपए का चुना। प्रशासनिक अधिकारी मौन।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गांव को कूड़ा मुक्त करने के लिए ग्राम सभाओं में कूड़ा निस्तारण केंद्र की स्थापना करके आम लोगों को कूड़े से राहत देने का काम किया है उसके तहत तिलोई ब्लॉक की ग्राम सभा रमई में लाखों की लागत से बना रहे आर०आर०सी सेंटर में सरकार द्वारा निर्धारित मानक की धज्जियां उड़ाकर पीले ईटों से निर्माण करा कर धन का बंदर बांट किया जा रहा है वही कार्यदाई संस्था के लोग मालामाल हो रहे रहे है।

इस संबंध में डीपीआरओ अमेठी श्रीकांत यादव से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि आर०आर०सी सेंटर का निर्माण हो रहा है लेकिन घटिया सामग्री के प्रयोग का हमारे संज्ञान में नहीं है अगर ऐसी बात है तो जांच कर कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button