विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पर बनेगा भव्य कॉरिडोर

यूपी के वृंदावन में स्थित विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पर भक्तों की भीड़ लगातार देखने को मिलती रहती है. हालांकि इस भीड़ में हर रोज श्रद्धालु बेहोश होते हुए भी दिखाई देते हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में सुधार के लिए कॉरिडोर बनने वाला है. सरकार ने कुछ साल पहले कॉरिडोर बनाने की बात की थी, जिसको लेकर कई बार धरना प्रदर्शन हुआ विरोध प्रदर्शन हुआ.
कोर्ट के दरवाजे तक भी यह मामला पहुंच गया और फिर मामला शांत हो गया. कॉरिडोर की चर्चा भी कम होने लगी लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गुरुवार को पेश किए गए बजट में ठाकुर बांके बिहारी कॉरिडोर को मिले 150 करोड़ की सौगात के बाद कॉरिडोर की चर्चाएं काफी तेज हो गई हैं.

150 करोड़ का बजट

बांके बिहारी कॉरिडोर को बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जो 150 करोड़ का बजट दिया गया है उसमें मंदिर के कॉरिडोर के साथ-साथ सौंदर्यीकरण आदि का निर्माण होगा. साथ ही कि 100 करोड़ का काम जमीन अधिग्रहण करने और बाकी 50 करोड़ में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के सौंदर्यीकरण में लगाए जाएंगे. हालांकि इस बारे में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के गोस्वामी और व्यापारियों से बात की गई तो उनका रुख कुछ और ही था.

ऐलान से दुखी लोग

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पर बनने वाले कॉरिडोर को लेकर और सरकार द्वारा 150 करोड़ की सौगात दी गई है उस पर बांके बिहारी व्यापार समिति के अध्यक्ष नीरज गौतम ने कहा कि देखिए सरकार विकास करना चाहती है अवश्य करें. हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन सरकार विनाश ना करें क्योंकि कॉरिडोर से किसी भी समस्या का हल निकालने वाला नहीं है. सरकार विकास करें हम उसके साथ हैं यदि विनाश करेगी तो हम उसका विरोध करेंगे और रही कॉरिडोर बनाने की बात तो कॉरिडोर से किसी भी तरह की भीड़ नियंत्रण नहीं होगी जिसका प्रमाण आप खुद दे सकते हैं कि अयोध्या काशी में काफी चौड़ी चौड़ी सड़कें हैं, लेकिन वहां भी बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है.

उठाया जाएगा ठोस कदम

वही बांके बिहारी मंदिर के पास व्यापारी नारायण अग्रवाल ने बताया कि हम सरकार का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन सरकार यदि विकास करना चाहती है तो वह कर सकती है. हम गरीबों और व्यापारियों का भी ध्यान रखा जाए क्योंकि हमारी जो रोजी-रोटी है वह यही दुकान हैं यदि यह दुकान भी नष्ट हो जाएंगे तो हम कहां जाएंगे. ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के सेवायक अशोक गोस्वामी ने कहा कि सरकार पिछले 3 साल से कॉरिडोर बनाने की बात कर रही है,लेकिन लगातार इसका विरोध हो रहा है अब फिर से 150 करोड़ की सौगात सरकार ने दे दी है. हम गोस्वामी समाज अपनी जमीन बिल्कुल नहीं देंगे और ना ही कॉरिडोर बनने देंगे यदि ऐसा हुआ तो उसके लिए आगे ठोस कदम उठाया जाएगा.

Related Articles

Back to top button