सहरसा । विराट शिव गुरु महोत्सव के सफलता के बाद पटेल मैदान स्थित शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द फाउंडेशन के तत्वावधान में गुरुवार को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कार्यकर्ताओं एवं बुजुर्गों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया।
उत्कृष्ट सम्मान समारोह को सम्बोधित करते भाई परमेश्वर ने कहा कि साहब श्री हरीन्द्रानन्द जी ने देश भर में बुजुर्गों को सम्मान मिले इसके लिए व्यापक पैमाने पर बुजुर्गों को सम्मानित करने का प्रचलन चलाया जिसके तहत सहरसा की धरती पर भी फाउंडेशन के सदस्यों ने पिछले 10 वर्षों से इस कार्य को करते रहे है।उन्होंने कहा कि विराट शिव गुरु महोत्सव में मैदान पर फैले गंदगी को जिस प्रकार शिव शिष्यों ने अपने हाथ से मल मूत्र की साफ सफाई की,वह आम जनों के लिए प्रेरणा श्रोत बना।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान जिन बुजुर्गों ने फाउंडेशन के कार्यालय में पहुंचकर अपना विचार देते रहे आज उन सभी लोगों को कार्यकर्ताओं की ओर से पाग चादर देकर सम्मानित किया गया।अच्छे कार्य करने पर सम्मानित हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि भगवान शिव की शिष्यता पर आधारित विराट शिव गुरु महोत्सव में श्रमदान करने पर जो सम्मान उन लोगों को दिया गया इससे भविष्य में नेक काम की और उत्साह बढी है।मौके पर बुजुर्ग डोमी राम,मोहन मिश्र,जटेश्वर राय,जितेन्द्र सिंह,विद्यापति चेतना समिति के जयराम झा,सुरेश प्रसाद साह,कृष्ण रजक, अरविन्द यादव,सत्यप्रकाश राय, मणिकांत, संजीत कुमार,संजय जी,लत्तर जी,अजय मिश्र,आदि दर्जनों लोगों को सम्मानित किया गया।