नन्हे मुन्ने बच्चों एवं छात्र-छात्राओं का किया निकलना दुश्वार
पीलीभीत l आवारा गोवंसीय पशुओं की अनदेखी के चलते नगर के शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए नन्हे मुन्ने बच्चों एवं छात्र-छात्राओं का रास्ते में निकालना दुश्वार है वहीं दूसरी ओर शिक्षण संस्थानों में हो रही परीक्षा केंद्र के इर्द-गिर्द दर्जनों की संख्या में आवारा गोवंसीय हिंसक पशु आए दिन तांडव मचाते साफ नजर आ रहे हैं जिस कारण नन्हे मुन्ने बच्चों को विद्यालय में पहुंचने के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है नगर वासियों का कहना है कि नगर के जिम्मेदारों ने नगर वासियों को आवारा गोवंश पशुओं से छुटकारा दिलाने के लिए आज तक जहमत नहीं उठाई जिस कारण लोगों में नगर पंचायत प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है बिलसंडा कस्बा के कमल पार्क चौराहा के समीप मोहल्ला पुराना अस्पताल में स्थित गांधी स्मारक सुंदरलाल इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर हजारों की संख्या में परीक्षा देने वाले छात्रों की भीड़ उमड़ रही है वहीं दूसरी ओर मोहल्ला कोरियाना स्थित जीजीआईसी इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर बड़ी संख्या में दूर दराज की छात्राओं को परीक्षा केंद्र के रास्ते में दर्जनों की संख्या में खड़े हिंसक आवारा पशुओं से जान माल का खतरा बना हुआ है इतना ही नहीं इसी मुख्य मार्ग पर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर, एवं सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, के अलावा शारदा गिरीश शिक्षण संस्थान, समेत आधा दर्जन शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए नन्हे मुन्ने बच्चों को प्रतिदिन रास्ते में खड़े आवारा गोवंसीय पशुओं के बीच से गुजरना पड़ रहा है रास्ते में खड़े हिंसक पशुओं से भयभीत होते हुए जान जोखिम में डालकर देश का भविष्य कहे जाने वाले नन्हे मुन्ने बच्चे विद्यालय जाने को मजबूर है वहीं दूसरी ओर परीक्षार्थी छात्र-छात्राओं को रास्ते में खड़े आवारा गोवंसीय पशुओं के बीच से निकलने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है आरोप है कि नगर पंचायत प्रशासन ने नगर में घूम रहे आवारा पशुओं से छुटकारा दिलाए जाने के लिए आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए जिस कारण घनी आबादी के बीचो-बीच दर्जनों की संख्या में आवारा पशुओं का जमावड़ा देखने को मिल रहा है नगर वासियों का कहना है गौशाला होने के बाद भी नगर की घनी आबादी के बीचो-बीच दर्जनों की संख्या में हिंसक गोवंसीय पशु तांडव मचाते हुए राहगीरों पर हमलावर भी हो रहे हैं जिस कारण आए दिन हिंसक पशु आपस में टकराकर आवागमन बाधित करते हुए एक दूसरे को घायल भी कर चुके हैं|
नगर पंचायत अध्यक्ष डीके गुप्ता ने बताया नगर में बनी गौशाला में 30 पशुओं की एंट्री चल रही थी पूर्व में नगर में चलाए गए अभियान से गौशाला में 60 गोबंसीय पशु मौजूद है पुनः नगर पंचायत प्रशासन की टीम अभियान चलाकर नगर वासियों को आवारा गोवंसीय पशुओं से छुटकारा दिलाएगी|