बांग्लादेश में हुई हिंसा से हिंदू संगठनों में आक्रोश फूँका पुतला

बाबागंज बहराइच। बांग्लादेश में तखता पलट के बाद भड़की हिंसा में प्रदर्शनकारियों द्वारा हिन्दू अल्पसंख्यक समुदाय के हिंदू के मन्दिरों में की गई तोड़फोड़ एवं हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर हिंदू संगठनों ने नवाबगंज ब्लॉक मुख्यालय पर पुतला दहन के साथ जोरदार प्रदर्शन किया।

बांग्लादेशी कट्टरपंथियों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के हिंदुओं के मंदिरों में की गई तोड़फोड़ तथा हिंदुओं को निशाना बनाकर उनके घर जला दिए गए, उन पर अत्याचार किए गये, जिसमें कई लोगों की मौतें भी हुई है, इसी कड़ी में डॉक्टर उमाशंकर वैश्य चैयरमैन रुपईडीहा ने कहा बांग्लादेश से आने वाली तस्वीरें बहुत ही वीभत्स्य है, जो मानवता को शर्मसार करने वाली है। जिसको लेकर भारत में हिंदू संगठनों में उबाल है, इसी क्रम में नवाबगंज मुख्यालय बाबागंज में हिंदू संगठनों नें बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर पुतला दहन करने के साथ विरोध प्रदर्शन कर सभी ने केंद्र सरकार से हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे अत्याचार को संज्ञान लेते हुए, तत्काल उचित कदम उठाने की मांग की है। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अशांति और राजनीतिक उथल-पुथल के बाद आंतरिक सरकार के गठन पर नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस खान को शपथ ग्रहण के बाद बधाई दी है, तथा बांग्लादेश में हिंदुओं सहित सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है । कार्यक्रम के मौके पर ब्लॉक प्रमुख जयप्रकाश सिंह, विजय त्रिपाठी मंडल उपाध्यक्ष, देवेंद्र पाठक वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, एसपी सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, रतन लाल अग्रवाल, दिनेश त्रिपाठी, संतोष प्रजापति, अखिलेश श्रीवास्तव आदि दर्जनों हिंदू संगठन कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button