- गोसाईगंज थानाक्षेत्र के बस्तियां,पच्चे गाँव तथा सीथौली कलां गांव में 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया तथा 50 लीटर लहन को मौके पर विभाग ने किया नष्ट
- अवैध शराब के बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिले में कई स्थानों संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की, की गई कार्रवाई
निष्पक्ष प्रतिदिन/लखनऊ
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुए जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम के द्वारा जनपद में निरंतर स्तर पर अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए अभियान संचालित किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए जनपद में चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को विवेक सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5, अखिल गुप्ता आबकारी निरीक्षक सेक्टर-10, गुंजन सक्सेना आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-2 लखनऊ द्वारा मय स्टॉफ थाना गोसाईंगंज के अंतर्गत ग्राम बस्तियां, पच्चे गाँव, तथा सीथौली कलां में खेतों, बगीचों एवं तालाबों के किनारे के संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई। दबिश के दौरान मौक़े से लगभग 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया तथा 50 लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 02 अभियोग पंजीकृत किए गए। क्षेत्र में प्रवर्तन कार्य आगे भी जारी रहेगा। टीम में स्टाफ नंद किशोर, योगेन्द्र नाथ सिंह, सुनील मिश्रा, चाँदनी सिंह, अरुण प्रताप सिंह आदि सम्मिलित रहे।