बैरिया के ग्राम मठ धज्जू गिरि के ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार

प्रशासन व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की ग्रामीणों ने नहीं सुनी बात

समाचार लिखे जाने ग्रामीणों द्वारा जारी था बहिष्कार

सड़क, बिजली, पानी, ट्रान्सफार्मर ग्रामीणों की है समस्या

गांव की आबादी 1400 तथा मतदाता 997

बलिया। लोकसभा 72 बलिया अन्तर्गत विधान सभा बैरिया के ग्राम मठ धज्जू गिरि के ग्रामीणों ने शनिवार को प्राईमरी पाठशाला मठ धज्जू गिरि के बूथ संख्या 157 पर स्थानीय मुद्दों को लेकर मतदान का सुबह से ही बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों को मनाने के प्रशासन व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सनातन पांडेय भी पहुँचे। लेकिन समाचार लिखे जाने तक कार्य बहिष्कार जारी था।

बता दे कि बैरिया विधान सभा के ग्राम मठ धज्जू गिरि के ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, पानी, ट्रान्सफार्मर आदि जनप्रतिनिधियों को गांव में न आने व गांव की उपेक्षा किये जाने का आरोप लगाते हुये सुबह से ही मतदान का बहिष्कार जारी रखा है। जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को समझाया-बुझाया जा रहा है किन्तु वह नहीं मान रहें है।

समस्याओं यथा सड़क, बिजली, पानी, ट्रान्सफार्मर इत्यादि सहित जनप्रतिनिधियों को गांव में न आने व गांव की उपेक्षा किये जाने का आरोप लगाते हुए सुबह से ही कार्य बहिष्कार जारी रखे है। आपको बता दे कि गांव में कुल 997 मतदाता है तथा गांव की कुल आबादी 1400 है।

Related Articles

Back to top button