बलिया। रसड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत हसनपुर उर्फ बछईपुर में चल रहे नाली निर्माण को कुछ लोगों द्वारा राजनीति द्वेष के चलते बार-बार अवरोध पैदा कर काम को रोका जा रहा है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को रसड़ा मुख्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात एसडीएम सदानंद सरोज को ज्ञापन सौंप कर नाली निर्माण में बाधा उत्पन कर रहे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। गांव के ग्राम प्रधान मन्नु खरवार सहित ग्रामीण संतोष सिंह, जयप्रकाश सिंह, पवन राजभर, विपलेश शर्मा, सम्पतिया देवी ने सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि विधायक उमाशंकर सिंह के सहयोग से जल निकासी हेतु नाली का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जिसमें गांव के कुछ लोग राजनीतिक द्वेष के चलते निर्माण कार्य में लगातार बाधा डाल रहे हैं और मना करने पर मारपीट पर उतारू हो जा रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उन लोगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे आर-पार की लड़ाई को बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिममेदारी प्रशासन की होगी।