ग्रामीणों ने आठ संदिग्ध लोगों को पड़कर किया पुलिस के हवाले

बड्डूपुर (बाराबंकी) कोतवाली बड्डूपुर क्षेत्र में आठ लोग चार गैस चूल्हा गांव में बेचने आए थे । आठों लोग गांव में लोगों से अलग-अलग रास्ते के बारे में जानकारी करने लगे। संदिग्ध होने पर ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने कोतवाली ले गई बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के झरसवां गांव में बृहस्पतिवार को दोपहर इको कार से आठ लोग मात्र चार गैस के चूल्हा बेचने गांव पहुंचे चूल्हा बेच रहे लोगों द्वारा इधर-उधर घरों में झांक रहे थे और लोगों से इधर-उधर के रास्ता पूछ रहे थे जिससे ग्रामीणों को संदिग्ध लोग लगे इससे नाराज ग्रामीणों ने घेर कर लोगों को पकड़ लिया और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस कोतवाली को लोगों को ले गई ग्राम प्रधान विनोद कुमार मौर्य विजय सिंह, मुन्ना, रामप्रताप, राहुल, शिवम ,अक्षय कुमार आदि लोगों ने बताया कि गैस चूल्हा बेचना तो एक बहाना है यह चोरी करने के लिए गांव में इधर-उधर रास्ता देखने आए थे इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि आठ लोग गैस का चूल्हा बेच रहे थे ग्रामीणों को संदिग्ध लगे जिससे ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली लाकर पूछताछ की जा रही इनका क्राइम इतिहास नहीं है।

Related Articles

Back to top button