सामुदायिक शौचालय पर लटकते ताले से नाराज ग्रामीणों का प्रदर्शन

चहनियां,चंदौली। सोनबरसा में बीते पंचवर्षीय योजना में ग्राम द्वारा सामुदायिक शौचालय बनवाया गया है। लेकिन बस्ती से दूर एवं जाने का रास्ता न होने से कई वर्षो से ताला लटका रहता है । ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अधिकारीयो को चेताया ।
गांव के अंदर ग्राम सभा की जमीन थी फिर भी गांव से बाहर दूसरे के खेत में लगभग चार लाख 85 हजार में बनवाया है । जहाँ जाने का रास्ता भी नहीं है। जब से बना है बराबर ताला लटका रहता है। जिससे ग्रामीणों को मजबूरन खुले में व गंगा किनारे रेत में शौच करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जिसको लेकर गांव के आनंद सोनकर राम मूरत निषाद, राम अवध निषाद, जितेंद्र निषाद, प्रकाश निषाद रामजतन निषाद, सोनी देवी निर्मला देवी लक्ष्मण देवी रेणु देवी सरिता देवी आशा देवी रंजू देवी राधेश्याम निषाद आदि ग्रामीण लोगों ने प्रदर्शन करते हुए जिलाअधिकारी से मांग करते हुए कहा कि जहां रास्ता हो एवं बस्ती के अंदर दूसरा सामुदायिक शौचालय बन जाये तो ग्रामीणों को परेशानी नही होगी । गांव के जिन गरीब परिवार में जमीन के अभाव से शौचालय नहीं बना है उनको खुले में शौचालय न करना पड़े एवं गांव में स्वच्छता बना रहे। यहां सोनबरसा में आंगनवाड़ी केंद्र,पंचायत भवन का अभाव है।

Related Articles

Back to top button