मलिहाबाद,लखनऊ। रहीमाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को एक मानसिक विछिप्त को ग्रामीणों ने चोर समझकर पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को बचा लिया और घायल को परिजनों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया जिसके बाद उसका इलाज किया गया।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र में इस समय अफवाहों का बाजार गर्म है। हर गांव से पुलिस को सूचनाएं प्राप्त होती है कि हमारे गांव में चोर आ गए हैं। पुलिस लोगों को जागरुक भी कर रही है लेकिन ग्रामीणों को उनकी बात का विश्वास नहीं हो रहा है। इसी कड़ी में रहीमाबाद थाना क्षेत्र के रुसेना गांव में गुरुवार साम करीब सात बजे एक मानसिक विक्षिप्त युवक जो पड़ोस के ही गांव जगाती खेड़ा का था वह अचानक रुसेना गांव में एक के घर में घुस गया जिसे चोर समझ कर पहले तो उसकी घर वालों ने पिटाई कर दी उसके बाद में जब शोर शराबा हुआ तो मौके पर पहुंची भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। वहीं सूचना पर पहुंचे दारोगा संदीप कुमार, कांस्टेबल कुमार शानू ने युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और उसे घायल अवस्था में परिजनों को सुपुर्द कर इलाज कराया। पुलिस के मुताबिक जगाती खेड़ा गांव का टीकाराम 17 वर्ष पुत्र शिवबरन का काफी लंबे समय से दिमाग का इलाज चल रहा है। वह अक्सर अपने घर से इधर-उधर चला जाता है। थाना अध्यक्ष रहीमाबाद अनुभव सिंह ने बताया कि उनकी क्षेत्र वासियों से यह अपील है कि कोई भी व्यक्ति अगर संदिग्ध कहीं भी नजर आता है तो उसको मारे पीटे ना उसको पकड़ कर बैठाए, पूछताछ करें अगर फिर भी उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो वह क्षेत्रीय पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा चोर समझकर किसी की पिटाई करना गैर कानूनन अपराध है। अगर ऐसा मामला और ऐसी शिकायत उनके पास आई तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।